Nojoto: Largest Storytelling Platform

#आबरू पग पग पर फैला दुर्योधन सा अभिमान ,

#आबरू

पग  पग  पर  फैला  दुर्योधन  सा  अभिमान ,                     दांव  पर  लगी  है  अब  सब  नारी  का आन । 
बन कर नहीं कोई मोहन आएंगे आबरू बचाने ,
कस कमर, तूं बन सुदृढ़, बचा ले खुद अपनी मान।

अम्बिका मल्लिक ✍️

©Ambika Mallik
  #आबरू