Find the Best आबरू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइसी में प्यार की आबरू, आबरू meaning in hindi, आबरू दर्द के दवाई, आबरू फिल्म के गाने, आबरू का पर्यायवाची शब्द,
V S
White हज़ारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, ना जाने कितने सवालों की आबरू बचा रखी है ©V S #sad_quotes #जवाब #खामोशी #आबरू #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स #नोजोटोइंडिया Anshu writer Bhavana kmishra vineetapanchal Akshita Maurya Deewani Bholenath ki
#sad_quotes #जवाब #खामोशी #आबरू #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स #नोजोटोइंडिया Anshu writer Bhavana kmishra vineetapanchal Akshita Maurya Deewani Bholenath ki
read moreManish Raaj
आबरू छुपाना --------------- अगर मन की नज़रों में हया ना हो फिर लिबास से आबरू छुपाना फ़िज़ूल है मनीष राज ©Manish Raaj #आबरू छुपाना
#आबरू छुपाना
read moreNeel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)
Death_Lover
ये जो तुम इश्क़ कहते हो, करते भी हो क्या ज़रा ये तो बताना किसी की आबरू के लिए मरते भी हो क्या? ©Death_Lover #मेरे_राम #प्रेम #इश्क़ #ज़िन्दगी #इबादत #आबरू #dodil
Ambika Mallik
#आबरू पग पग पर फैला दुर्योधन सा अभिमान , दांव पर लगी है अब सब नारी का आन । बन कर नहीं कोई मोहन आएंगे आबरू बचाने , कस कमर, तूं बन सुदृढ़, बचा ले खुद अपनी मान। अम्बिका मल्लिक ✍️ ©Ambika Mallik #आबरू
रोहित 'हीरू' मिश्रा
कैसा ये इश्क़ का मंज़र है हर रोज़ जताना पड़ता है मोहब्बत कितनी अंदर है जिस्मों से बताना पड़ता है चादर की सिलवट से पूछो क्या- क्या सहना पड़ता है ये दुनिया सौदे का खंजर है यहां दर्द कमाना पड़ता है आबरू बेशक छुपाकर रखो बिस्तर पे निभाना पड़ता है रोहित मिश्रा 'हीरू' ©Rohit Mishra #intimacy #इश्क #जिस्म #चादर #सिलवट #सौदा #खंजर #दर्द
kavi Dhananjay (dhanuj) Sankpal
_#कवी'धनूज. हमने ख़ामोशी पाली है. बड़ी हि इम़ानदार है. कई दिनों से, कई लोगों की आबरू" ढकी हूई वो चुपचाप खड़ी है. ©Dhananjay(dhanuj) Sankpal #आबरू #शायरी
anuragbauddh
।। हैवानियत आखिर कब तक ???? पता नहीं क्यों मेरी कलम आजकल एक ही बात हर बार दोहराती है कुछ और में लिखना चाहूँ फिर भी यह रोज बहनों के लिए आवाज उठाती हैं दोस्तों से भी बात करते समय भी उन बहनों का न्याय का मुद्दा उठ जाता है , कोई नया शीर्षक कैसे लिखें ये कलम जब तक उस बहन को न्याय नहीं मिल जाता है, इतनी हैवानियत के बाद भी कुछ लोग अभी भी कपड़ों वाली बातों से ऐसे सलाह दे जाते हैं लड़कियाँ ही घर पर केंद रहे , आदमियों के ईमान तो उनको देख कर ऐसे ही बिगड़ जाते हैं । क्यों आखिर पुरुषों के झगड़ों में उनके माँ बहन को गाली पड़ती है आखिर रामराज मे और क्या आशा की जा सकती है। कब तक ऐसी हैवानियत है , कब तक उसकी आबरू से खिलवाड़ है कब तक सहेगी बहने हमारी , न जाने कब तक ये बलात्कार है ?? ©anurag bauddh #बलात्कार #सम्मान #आबरू #हैवानियत
Silent Shayar
छिपा कर गलतियाँ अपनी सब सुरखुरु हो गए। अगर दिख गयी मेरी तो सब मेरे रूबरू हो गए। सबकी देखी हैं गलतियाँ और छिपाया बहुत मैंने, हो गई हमसे भी अगर तो हम बेआबरू हो गए॥ ©Rizwan Ahamad Faizi #आबरू #बेआबरू #गलती #Feeling #SAD #Heart #Broken #experience #Life #findingyourself
Geeta Sharma pranay
मेरी आबरु.... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की आमानत के तौर पर... इसे संभालना, सँवारना तेरे ही.. हाथों मे हैं..... मेरी आँखों की... हय्या .... अब भी नजरों को ...किसी ओर.. लिए उठने नहीं देती.. जानता हैं दिल...... मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत.... तो तेरे पास ही हैं........ ये दिल भी मानता है..... कि तुम .. मेरे लिए कितने ....जरूरी हों.. इसलिए ये दिल ...भी तुम्हें... अपनी साँसों की ......गिनती मे.... रात-दिन समाएँ रहता हैं.... जैसे मेरे जिस्म.....मेरी रूह के तुम ही मालिक हो.... ओर बस ये तेरी ही.... हुकूमत से कहीं भी आता-जाता हैं... मेरी आबरु..... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की आमानत के तौर पर.. | गीता शर्मा प्रणय #आबरू#अमानत#गिरवी #CityEvening
#आबरू#अमानत#गिरवी #CityEvening
read more