Nojoto: Largest Storytelling Platform

तीन रंग के तिरंगा पहनने को कितने तैयार बैठे है माँ

तीन रंग के तिरंगा पहनने को कितने तैयार बैठे है
माँ तुझे पर ये जान लुटाने को कितने बेकारा बैठे है
कभी जो आये तेरे माथे पर ज़ारा भी सिखन 
देख माँ तेरी सेवा में यहाँ कितने तीमारदार बैठे है
चांद तारों की तरह चमकती रहे हैं तेरी सूरत प्यारी
तेरी सूरत की चमक बरकरार रखने को कितने पहदार बैठे है

©Sonu Kumar
  #RepublicDay #republic_day #republicdayspecial