Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी राह भोर की है अंधियारे को त्याग। तेरा बल तेरा

तेरी राह भोर की है अंधियारे को त्याग। तेरा बल तेरा त्याग है ,तेरी जिद्द ही तेरी पहचान है। समाज के दायरे  की सीमा तुझको बांध नही सकती , तू आकाश है धरती पर थम नहीं सकती।   छोड़ इस  आडंबर भरी परंपराओ को तू अखंड ज्योत खुद की जला प्रकाश दे सारे जहां को।  तू स्त्री है तेरी पहचान से ये सारा जहां है , तू इस जहां के किसी पहचान की मोहताज नहीं । तूने जी लिया लक्ष्मी (गृहणी)  रूप को अब बन जा दुर्गा  उठा शस्त्र (ज्ञान) और रण भूमि में फतेह कर (किसी पद को हासिल कर) खुद की ज्वाला बिखेर दे ।तू चंडी है, तू है  ज्वाला तू है सरस्वती की संगीत की विरल धारा l तेरी चीत्कार से रण भी जीवंत हो उठेगा तू बस खुद को एक बार जीवंत कर दे - अनिमेष मण्डल

©अनिमेष मण्डल #जागोस्त्रीजागो...
तेरी राह भोर की है अंधियारे को त्याग। तेरा बल तेरा त्याग है ,तेरी जिद्द ही तेरी पहचान है। समाज के दायरे  की सीमा तुझको बांध नही सकती , तू आकाश है धरती पर थम नहीं सकती।   छोड़ इस  आडंबर भरी परंपराओ को तू अखंड ज्योत खुद की जला प्रकाश दे सारे जहां को।  तू स्त्री है तेरी पहचान से ये सारा जहां है , तू इस जहां के किसी पहचान की मोहताज नहीं । तूने जी लिया लक्ष्मी (गृहणी)  रूप को अब बन जा दुर्गा  उठा शस्त्र (ज्ञान) और रण भूमि में फतेह कर (किसी पद को हासिल कर) खुद की ज्वाला बिखेर दे ।तू चंडी है, तू है  ज्वाला तू है सरस्वती की संगीत की विरल धारा l तेरी चीत्कार से रण भी जीवंत हो उठेगा तू बस खुद को एक बार जीवंत कर दे - अनिमेष मण्डल

©अनिमेष मण्डल #जागोस्त्रीजागो...