Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5847112831
  • 15Stories
  • 13Followers
  • 87Love
    216Views

अनिमेष मण्डल

  • Popular
  • Latest
  • Video
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

White तन्हाई में फरियाद तो कर सकता हूं 
वीराने को आबाद तो कर सकता हूं।
कितना भी चाहूं तुम्हे मिल तो अब नही सकता , 
मगर हर पल तुझे याद तो कर सकता हूं। 
फिर क्या फर्क पड़ता है तेरे न होने का ,
तेरे होने न होने से मुझ पर अब कोई फर्क नही पड़ता,
मैं अब भी हर पल तुझे बेइंतहा प्यार कर सकता हूं।
कृति -अनिमेष मंडल

©अनिमेष मण्डल
  #ishq 
#terebagairtujhseishq
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

कभी जब उदास हो तो एक बार बाते कर लेना ,
कभी जब कोई दिल बेकरार हो तो एक बातें कर लेना 
कभी जब लगे हो अकेले एक बार याद कर लेना 
कभी लगे न कोई है तुझको समझने वाला 
बस एक बार समझा देना 
हां हो सकता है शायद तेरी परेशानियां कर सकूं या   न करूं सकू
मगर फिर भी हमेशा एक मौका हमे जरूर देना...

©अनिमेष मण्डल #यारियां
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

तेरी राह भोर की है अंधियारे को त्याग। तेरा बल तेरा त्याग है ,तेरी जिद्द ही तेरी पहचान है। समाज के दायरे  की सीमा तुझको बांध नही सकती , तू आकाश है धरती पर थम नहीं सकती।   छोड़ इस  आडंबर भरी परंपराओ को तू अखंड ज्योत खुद की जला प्रकाश दे सारे जहां को।  तू स्त्री है तेरी पहचान से ये सारा जहां है , तू इस जहां के किसी पहचान की मोहताज नहीं । तूने जी लिया लक्ष्मी (गृहणी)  रूप को अब बन जा दुर्गा  उठा शस्त्र (ज्ञान) और रण भूमि में फतेह कर (किसी पद को हासिल कर) खुद की ज्वाला बिखेर दे ।तू चंडी है, तू है  ज्वाला तू है सरस्वती की संगीत की विरल धारा l तेरी चीत्कार से रण भी जीवंत हो उठेगा तू बस खुद को एक बार जीवंत कर दे - अनिमेष मण्डल

©अनिमेष मण्डल #जागोस्त्रीजागो...
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

जीवन के हालात लाख बदल जाए,
 मगर तुम अपनी विश्वास से न डगमगाना ...
संसार तुम्हे लाख निराश कर जाए,
मगर तुम कभी हताश न हो जाना।
 आया होगा कई तूफान तेरे होने से भी पहले,
 मगर तेरा होना तूफान को ही भारी  पड़ जाए...
 तू रख लाखो ख्वाइशें खुद के भीतर,
 मगर कोई कभी न हो तो चेहरा उदास न पड़ जाए ।
 तू मुस्कुरा इस कदर की,
ज़माने को तेरी मुस्कान की दरकार लग जाए ...
रख फिज़ा में खुद की चमक ,
तेरा अस्तित्व दुनिया की पहचान बन जाए ...
हालातो के लाख तराशे जाने पर यूं उदास न हो,
रख हौसला ऐसी तेरा जीवन-युद्ध तेरी पहचान बन जाए - अनिमेष मण्डल

©अनिमेष मण्डल #रख हौसला ऐसी तेरा जीवन युद्ध तेरी पहचान बन जाए...
#motivational_quotes 
#fighterlife

#रख हौसला ऐसी तेरा जीवन युद्ध तेरी पहचान बन जाए... #motivational_quotes #fighterlife #Motivational

1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

ज़िन्दगी से एक बात सीखी मैंने ,
ज़िन्दगी में कभी किसी के साथ खुशियां मत ढूंढो । 
खुशियां तुम्हारे अंदर है, 
खुद को खुश रखो सिर्फ। 
ना कल कोई अपना था ,ना आज कोई अपना है ।
जो जिस पल मिल गया उस पल खुशियां बांट दो उसको, मगर उसको कभी ना अपने खुशियों कि वजह बनाओ। क्युकी लोग वक़्त और उनके व्य वहार उनके ज़रूरत के मुताबिक ही साथ रहते है, 
ज़रूरत ख़तम तो 
आपका साथ भी ख़तम..."अनिमेष मण्डल" #ज़िन्दगी_में
#ज़िन्दगी से एक सीख
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

वक़्त बदलते वक़्त नहीं लगता हर अपनों का साथ छूट जाता है । कभी स्कूल के दोस्त का स्ट्रीम बदल जाता है कभी स्कूल का दौर ख़तम हो जाता है ।फिर कभी कॉलेज की मस्ती में 3 साल बेचलर का निकल जाता है फिर मास्टर डिग्री में साथ ना होता जो होता भी है तो 2 साल यूहीं बीत जाता है फिर रहती है साथ में कश्मकश ज़िन्दगी की... 
कभी साथ में कोई ना रहता ,
रहता है भी तो
 मै और मेरी तन्हाई..." अनिमेष मण्डल" #मै और मेरी तन्हाई

#Morningvibes

#मै और मेरी तन्हाई #Morningvibes

1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

मैं क्या ब्या करू भाई बहन के रिश्ते के बारे में भाई 4 साल का होता है बहन 30 साल की होती और जब साथ में भाई के चलती है तो हमेशा ये सोचती है मुझे कुछ नहीं होगा मेरा भाई साथ में है झगड़ा प्यार और अटूट विश्वास के बंधन से बंधा भाई बहन के इस पावन त्यौहार की आप सभी को ढेरों सारी शुभकामनाए हैप्पी भाई दूज - हैप्पी भाई दूज - अनिमेष मण्डल #Bhaidooj
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

किस्सा सुनाने वाला किस्सा बन गया , मै उसके इश्क़ में बीता हुआ चर्चा बन गया । कभी गीली बालों में मिला करती थी वो, आज उसके हुस्न में इत्र का महक चढ़ गया । कुछ यूं वो इ तरा कर चली गई मेरे करीब से, जैसे मानो उनके लिए मै वर्षों पहले ही मर गया - अनिमेष मण्डल #हैरान_इश्क़
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

किस गूज की बात करूं मै, किस चीख को याद करूं मै। 
 छीन बिन किया जो तू सबने, जिस्म को तोड़ दिया  जो तू सबने ।
मेरा हृदय और हर एक कोना तन का मेरी चीख पुकारती रही ,
 बिटिया थी मै , खुशियां थी मै, घर की रौनक दिया बन जलती थी मै, कितने अंगारे सहे थे मैंने।
 कितने सपने देखे थे जीने के  , 
कितने गरीबी से पली थी मै , 
समाज की एक कड़ी थी मै।
 फिर क्यों हुआ मेरे साथ ऐसा, 
जो मरने के बाद भी ना थमा मेरी दर्द की दास्ता ।
 मेरी बेबसी की गवाह दे रही शरीर को भी इंसाफ का  उजाला मिल ना सका । 
पिता -भाई लड़ता रहा, 
मां मेरी तरसती रही। 
मेरी सखिया इंतज़ार में नम आंखे भिगोये थी ,
मेरा घर मेरी अंतिम विदाई के लिए बाहें  खोले बैठा था
 मगर क्या जल्दी थी प्रशासन को जो अत्याचार मेरे मृत्य  शरीर से मेरी मृत्य शरीर को लेकर परिवार से बद सलुकी करता रहा । 
कौन कहता है मेरी चीत्कार में सिर्फ मनचलों का हाथ था ,
मेरी रूह को मारने में रक्षक रूपी भक्षक का भी  साथ था 
 रचनाकार -अनिमेष मण्डल #RIPFORMANISHA
#Stoprape
1b2cf3e681d74837ac0a982dc3e8b930

अनिमेष मण्डल

एक सुकून भरी लंबी नींद की तलब है मुझे...
- अनिमेष मण्डल #एक सुकून भरी लंबी नींद की तलब है मुझे

#एक सुकून भरी लंबी नींद की तलब है मुझे #thought

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile