Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सितम कभी तरब है मेरे लिए ये ज़िंदगी आसान कब है

कभी सितम कभी तरब है मेरे लिए
ये ज़िंदगी आसान कब है मेरे लिए

आप बेशक हो ज़माने के लिए कुछ
 आपका कुछ और मतलब है मेरे लिए

मेरा आप पर एतबार देखिए कि मैं
 समझता हूं कि आप हैं तो सब है मेरे लिए

जिसका एक घूंट लेकर अधूरा छोड़ा है आपने
 वो प्याली कुछ और नहीं हम नसब है मेरे लिए

मैंने बड़ी खुशी से वारे है उजाले आप पर
'जग्गी' अब जैसी भी है ये शब है मेरे लिए

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #मेरे_लिए