Nojoto: Largest Storytelling Platform
jagjeetsinghjagg2655
  • 30Stories
  • 39Followers
  • 988Love
    33.4KViews

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

A simple man.... Searching for the meaning of my own existence.... Happy outside... Serious inside... Love my brother the most... ऐं वैं शायर बन गया... 😂😂 Senior English teacher in an esteemed ISC school...

  • Popular
  • Latest
  • Video
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

मेरे लफ़्ज़ों को तराना चाहिए अब
तेरे दिल में ठिकाना चाहिए अब

आँखों से आँखें तो मिलने लगी है
दिल से दिल भी मिलाना चाहिए अब

मोहब्बत की बारिश होने को है
साथ इसमें भीग जाना चाहिए अब

अब मुझको फ़क़त है आरजू तेरी
मुझको नहीं ज़माना चाहिए अब

तुम्हारे बिन कहीं दिल नहीं लगता
ये तुम्हें समझ आ जाना चाहिए अब

मैं राह तकता हूँ दिन-रात तेरी
तुम्हें तो सीने से लगाना चाहिए अब

यार तुमसे जुदाई कब तक सहूँ
ता-उम्र साथ निभाना चाहिए अब

नया साल भी अब आने को है
तुम्हें भी लौट आना चाहिए अब

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #Rose  love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry

#Rose love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry #Poetry

ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

Whose guitar is that? I think I know. 
Its owner is quite sad though. 
It really is a tale of woe, 
I watch him frown. I cry hello. 
From the far distance
To which stance my throat sores.

He gives his guitar a shake, 
And sobs until the tears it make . 
The only other sound's the break, 
Of distant waves and birds awake.

The guitar is tall, smart and deep, 
But he has promises to keep, 
Until then he shall not . 
He lies in bed with ducts that weep.

He rises from his bitter bed, 
With thoughts of sadness in his head, 
He idolises being dead. 
Facing the day with never ending dread.

My lonely guitarist 
Always far from being artist, 
Plays the smart guitar 
In the most bizarre bleep.

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #Guitar
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

है नहीं मुस्कराहट तेरे हिस्से में 
तो बेवजह हंसता क्यों है, 
कर नहीं सकता बयां दर्द अपना,
 तो फ़कत उसमें फंसता क्यों है 

किसी की नहीं मंज़िल जो आशियाना है तेरा,
खड़े खिड़कियों पर फ़िर रोज़ सिसकता क्यों है,

वो नहीं आया, नहीं आएगा, नहीं आएगा,
तू बेवजह दरवाज़े पे राह तकता क्यों है,

"जग्गी" चला जा कि अंधेरों में ही बसर है तेरा 
 उजालों की राह में कमबख्त भटकता क्यों है

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #Apocalypse
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

ये सोच कर गुजार देंगे चार दिन की ज़िंदगी 
कोई हमारा हम-सफ़र नहीं हुआ तो क्या हुआ 

मेरे किसी रकीब की दुआ कुबूल हो गई 
नसीब के-ए-यार ग़र नहीं हुआ तो क्या हुआ 

हवा ने क्यूँ बना लिया है फ़ासला चराग़ से ?
जवाब दो ये खौफ़ -ओ दर नहीं हुआ तो क्या हुआ 

वो बे पनाह हसीन है तो मैं फकत हसीन हूँ 
हसीन हूँ हसीन तर नहीं हुआ तो क्या हुआ 

यहां पे सब्र कीजिए ये कार-ज़ार -ए इश्क है 
जो चाहते थे वो अगर नहीं हुआ तो क्या हुआ 

ये शहर -ए बेवफ़ा के लोग कब वफ़ा -परस्त हैं 
वफ़ा का ज़िक्र रात भर नहीं हुआ तो क्या हुआ 

हर एक शै पलट रही है अपनी अस्ल की तरफ़ 
अगर मैं आख़िरी बशर नहीं हुआ तो क्या हुआ 

हमारा मस'अला है हम खुदा से क्यूँ गिला करें 
वो महावर-ए-दिल-ओ नज़र नहीं हुआ तो क्या हुआ

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #Apocalypse
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

ये कुहरा है घना सा जो छँटता ही नहीं 
ये वक़्त ऐसा है क्यूँ कि कटता ही नहीं

ख़ुशी के तराने खेलते भी हैं गोद में पर 
दर्द है कुछ ऐसा कि ये बँटता ही नहीं

कितने पन्ने फाड़े मैंने इसमें यूँ ही पर 
ऐसा भी नहीं है कि मैं लिखता ही नहीं

सोचता कहता लिखता बहुत हूँ पर 
ऐसा भी नहीं है कि मैं थकता ही नहीं

मंज़िल की ओर तो निकल आया "जग्गी"  
पर ऐसा भी नहीं है कि मैं भटकता ही नहीं

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #kohra
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

जब आँख खुली, मैंने लुटा कारवाँ देखा
 बंजर ज़मीं देखी, मैला आसमाँ देखा

लाखों के पैरों के तले ज़मीन ना रही
वीरानियों का हर क़दम मैंने निशाँ देखा

अब जानवर से बदतर इंसान हो गया 
बर्बादियों को देख ख़ुदा बे-ज़बाँ देखा

मारने पे तुला है इंसान आज भी 
फूलों की जगह काँटों को दरमियाँ देखा

किस पे करें भरोसा, किस की पनाह लें 
टूटा हुआ मकान और उठता धुआँ देखा

लाशों के ढेर से न हम ने सीखा है सबक़ "जग्गी" 
हर शख़्स को डरा हुआ और बद-गुमाँ देखा

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #lightning
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

"समंदर की लहरों पर मिल्कियत है अपनी,
 दरिया में कागज़ की कश्ती चलाने वालों को इसका इल्म क्या,
 इक मुकम्मल सा ख्वाब हैं हम,
 चंद झपकियों में अपनी रात ज़ाया करने वालों को इसका इल्म क्या, 
रूहानी सी कुछ नज़्में और पाक सी कुछ गज़लें, 
अपना तो तखल्लुस ही यही है, 
कुछ आड़े तिरछे अल्फाज़ों को शेर कहने वाले,
 इन्हें हमारी शायराना मोहब्बत का इल्म क्या...... 
लिखते हैं दिल की कलम से हम 
इन्हे कलम के जज़्बातों की तादबीर का इल्म क्या.. 
लाते हैं मुस्कान आफत-ए-जां के रुख पर 
 इन्हे खुशी और गम के फर्क का इल्म क्या......
 हम तो तालीफ भी करते हैं दिल से 
 ईन्हे लिखावट के अफसून का इल्म क्या, 
यूं तो हम बाहम हैं आपनी ही दुनिया में, 
इन्हे इश्क की बालीदगी का इल्म क्या....! "

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

सिर्फ इक अहसास हूं नज़र नही आऊंगा मै
 बेरुखी से किसी की बिखर नही जाऊंगा मैं।

अक्स बनकर आईनो के शहर में बस गया 
पर्दानशीं हो जाओगे तो बिसर नही जाऊंगा मैं।

अब किसी की नज़र का नही मोहताज हूं 
बस गया हूं ख्वाब मे उधर इधर नही जाऊंगा मैं।

इक महकती शाम हो इक वफ़ा का जाम हो
 हो शम्अ की आग तो क्या निखर नही जाऊंगा मैं।

बदगुमां "जग्गी" हमको बदगुमानी ही भली 
होश वालों होश मे तो नज़र नही आऊंगा मै।

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

उम्र की सारी थकन लाद के घर जाता हूँ
रात बिस्तर पर सोता नहीं मर जाता हूँ
अक्सर औकात भरे शहर के सन्नाटे में
इस कदर ज़ोर से हँसता हूँ कि डर जाता हूँ
मैंने जो अपने खिलाफ़ आप गवाही दी है
वो तेरे हक़ में जो ना हो तो मुकर जाता हूँ

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

" बुरे वक़्त मे भी खुद को हँसाता हूँ, 
ना जाने इतनी हिम्मत कहां से लाता हूँ, 

कभी बुरे हालात में भी हार नहीं मानता, 
 कभी ज़रा सी बात पे भी टूट जाता हूँ, 

कभी ज़िन्दगी की दौड़ मे सबसे आगे, 
 कभी खुद से भी पीछे छूट जाता हूँ,

तन्हाइयां देने लगती हैं सुकूँ मुझे, 
जब भी दुनिया के शोर से ऊब जाता हूँ, 

कभी रखता हूँ हर छोटी बात याद, 
और कभी ज़रूरी बातें भी भूल जाता हूँ, 

 "जग्गी" मुश्किलों से आता हूँ किनारे यादों के, 
और फिर किसी की यादों में डूब जाता हूँ .. "

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile