मां तू ममता की मूरत है, भोली सी प्यारी सी मां तेरी सूरत है, मां मेरी एक आहट से, तेरे सीने की धड़कन बढ़ जाती है, मां मेरा रोना और बिलखना, तेरे अंतस मन को छू जाता था, मां पालने से झटपट मुझे उठा कर , तू अपने सीने से लगाती थी , मां तेरी यह ममता देख, मेरी आंख भर आती है, मां तू प्रेम की मूरत है, मेरे नयनों में मां तेरी ही सूरत है, मां तेरी मीठी सी, प्यारी सी, वाणी मेरे मन को भा जाती हैं, नींद चैन कि मैं तब सो पाता हूं, जब मां प्यारी - प्यारी लोरी सुनाती है, और थपकी दे - देकर मुझे सुलाती है, तब मेरे रातों के सपनों में, मां बस तेरी ही सूरत आती है, ©Vikku_Alfaaz #मां_की_ममता