Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasmauryavikku6269
  • 61Stories
  • 21Followers
  • 771Love
    622Views

विकास मौर्य "विक्कू"

  • Popular
  • Latest
  • Video
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

यूँ अधरों से कब तक, 
तुम्हारे गीत गाता रहूँ, 
तुम्हें मैं गीत गजलों में, 
कब तक पिरोता रहूँ, 
तुम जो पास जाओ मेरे, 
 मैं सीने से लगा लू तुम्हें..!! 
तुम जो पास आओगी, 
तो बात बन जायेगी, 
बातों ही बातों में हमें, 
खुशियों की सौगात, 
मिल जायेगी...!! ❣️

©विकास मौर्य "विक्कू"
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

White बहुत मुश्किल है बहुत मुमकिन है, 
मैं फिर भी तुम्हें आबाद करता हूँ, 
तुम्हारे दिल के ख्यालों में खोकर, 
मैं खुद को नाशाद (दुखी) करता हूँ।।

©विकास मौर्य "विक्कू" #Sad_Status
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

जो मोहब्बत डूब के करते हैं, 
वो खुद डूब जाते हैं, 
मोहब्बत करने वाले ही, 
क्यों अक्सर छोड़ जातें हैं।।

©विकास मौर्य "विक्कू"
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

हम हैंं हिन्द के वासी,
हिन्दी ही हमारी मातृभाषा,
इस लिए हिन्दी से हमारा,
 जन्मों - जन्मों का नाता है !!१!! 
हिन्द के लाल ने,
हिन्दी के भाल से,
हिन्दी का मान बढ़ाया है,
चांद पर लगा करके,
हिन्दी की बिंदी,
 देखो कैसे चंद्रयान ने विश्व में,
भारत का परचम लहरा कर,
हिन्द का मान बढ़ाया है !!२!!
जब अलंकार रस छंद का बहा झरना,
तब कवियों ने भी हिन्दी में,
मनमोहक काव्य सुना कर,
हिन्दी में विदेशियों को,
मानवता का‌ पाठ पढ़ा कर,
 विश्व में हिंदी का मान बढ़ाया है !!३!!
 भारतीय संस्कारों की जननी है हिन्दी,
हिन्द की शान‌ है हिन्दी,
हिन्द का मान हिन्दी,
हम सब भारतीयों की पहचान है हिन्दी !!४!!

©विकास मौर्य "विक्कू"
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

White भारतीय संस्कारों की जननी है हिन्दी,
हिन्द की शान‌ है हिन्दी,
हिन्द का मान हिन्दी,
हम सब भारतीयों की पहचान है हिन्दी !!

©विकास मौर्य "विक्कू" #hindi_diwas
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

तेरा शहर छोड़कर घर आ गए हैं, 
तेरी महफ़िल से उठकर आ गए हैं, 
तेरी फितरत जान ली है जब से, 
तेरे दिल से हम बाहर आ गए हैं...!!

©विकास मौर्य "विक्कू"
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

White प्रेम का मौसम ना बदल जाये, 
इससे पहले गले से लगा लो पिया, 
दिल तुम्हें दिया है सभालों जरा, 
खिलौना समझ के मत उछालो पिया !! 

बात ही बात में दिल की बात समझ लो, 
यूँ बातों ही बातों में ना लुभाओ पिया, 
हमने तुम्हें अपना मान लिया है, 
तुम भी मुझे अपना बना लो पिया !! 

कहीं मिलन की देर ना हो जाये, 
इससे पहले मिलने आ जाओ पिया, 
बिखरी बिखरी सी हैं जुल्फें मेरी, 
इन्हें संवारने आ जाओ पिया !!

©विकास मौर्य "विक्कू"
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

White अगर मुझसे मोहब्बत है तुम्हें, 
तो अपना गम दे दो मुझे, 
मैं लड़कर सारे जमाने से, 
खुशियाँ लौटाऊंगा तुम्हें, 
इक दर्द की प्यास है मुझे, 
इक हमदर्द की चाह है,
तुम मुझे अपना दर्द देकर, 
मेरे हमदर्द बन जाओ ना।।

©विकास मौर्य "विक्कू" #love_qoutes
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

White तेरा ही नाम मेरी धड़कनों में बेशुमार रहता है, 
तेरा ही ख्याल मेरे दिल को बेकरार करता है, 
तेरे पास आने को मेरे दिल मचलता रहता है, 
तुझे ना देखूँ जिस दिन मेरा दिन नहीं संवरता है।

©विकास मौर्य "विक्कू" #love_shayari
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

White इश्क़ में मिले जहर के घूंट को भी, 
हमने हंसकर पीना सीख लिया।। 

एक बेवफा के दिये जख्मों को भी, 
हमने खुद ही सीना सीख लिया।।

कभी हमने भी मन में ख्वाब सजाया था, 
एक दूजे के साथ जीने और मरने का।। 

पर प्यार में मिले दर्द को सहकर, 
हमने भी तन्हा जीना सीख लिया।। 💔

©विकास मौर्य "विक्कू" #sad_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile