Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasmauryavikku6269
  • 46Stories
  • 16Followers
  • 586Love
    577Views

विकास मौर्य "विक्कू"

  • Popular
  • Latest
  • Video
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

प्रेम की गंगा बहाते चलो, 
आपनों को गले लगाते चलो, 
इक दूजे का सहारा बनकर, 
साथ तुम निभाते चलो, 
प्रेम की गंगा बहाते चलो। 
दुखियों के हमदर्द बन जाना, 
इश्क में तुम खुदगर्ज बन जाना, 
गर आये मुसिबत अपनों पे, 
तो साथ खड़े तुम नजर आना, 
प्रेम से प्रेम बढा़ते जाना, 
प्रेम की गंगा तुम बहाते जाना।।

©विकास मौर्य "विक्कू"
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

सोहरतें छीनकर वो तुम्हें गुमनाम भी कर सकता है, 
इश्क़ के बाजार में वो तुम्हें नीलाम भी कर सकता है, 
जरा सोच समझ कर गैर मजहब में इश्क़ करना, 
धर्म और मजहब के नाम पर वो तुम्हें टूकडो़ में काट भी सकता है।

©विकास मौर्य "विक्कू" #thepredator
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

प्रपोज के नाम पर हमें,
 दिलों से खेलना नहीं आता,
समझ सको मेरे दिल के जज़्बातों को,
तो ही आना मेरे दिल की गलियों में,
यूं औरों की तरह प्रपोज करके,
हमें प्यार जताना रास नहीं आता....!!❤️

©विकास मौर्य "विक्कू" #girlfriendproposeday
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

वो दर्द देंगे वो अश्क देंगें,
 हम उन्हें गुलाब देंगे,
फिर भी वो हमें कांटे ही देंगे...।।

©विकास मौर्य "विक्कू" #HappyRoseDay
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

उसके झूठें ख्वाब ही देखते रहे,
पर हकीकत में सोना भूल गए, 
क्या घर और क्या परिवार,
हम तो खुद को भी भूल गए,
उसके ख्वाब देखते देखते,
 बहुत आगे निकल गए,
पर जिन्दगी की हकीकत को,
 पीछे मुड़कर देखना भूल गए,
चमकते हुए क्या चांद क्या सितारे,
हमने तो अपनी ज़िन्दगी के,
जलते दीये को भी बुझा लिया,
ज़िन्दगी के इस दौर में पता ही नहीं चला,
दूसरों की जिन्दगी संवारते संवारते,
खुद की जिन्दगी को कब बर्बाद कर लिया,
ठोकर खाने पर भी पता नहीं चला हमें,
हम ज़िन्दगी के लिए ज़िन्दगी भूल गए,
हम बैठे रहे हाथों में गुलाब लिए,
ज़िन्दगी के इस दौर में,
 हम इजहार करना भूल गए......!!

©विकास मौर्य "विक्कू" #fog
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"


जो कील अवध‌ के सीने में सदियों से खटकती थी,
जिसे देख हिन्दूओं की आत्माएं जलती थी,
लज्जित थी हिन्दुओं की पीढ़ियां,
जो अपने जीवन को सांप समझती थी,
फिर कारसेवकों ने अपने लहू से लिखी अवध की कहानी,
देखते ही देखते कैसे सूरत अवध की बदलने लगी,
राम तम्बू से महलों में फिर रहने लगे....!!

©विकास मौर्य "विक्कू"
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

लोग पढ़ने लिखने की उम्र से ही इश्क में पड़ जाते हैं,
 प्यार के लिए अपनों से ही लड़ जाते हैं,
अपनी खूशियो की खातिर,
घर परिवार की खुशियां तबाह कर जाते हैं,
ज़िन्दगी भर की परवरिश के बावजूद भी,
मां बाप की परवरिश पर प्रश्न खड़े कर जाते हैं,
एक हमसफ़र के लिए लोग न जाने क्यों?
घर परिवार और मां बाप को भी छोड़ जाते हैं,
मां बाप की ज़िन्दगी भर की कमाई इज्जत को भी, 
चंद पल में ही मिट्टी में मिला जाते हैं,

©विकास मौर्य "विक्कू" #Couple
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

हुस्न - ए - सवाब थी वो,
खिलता हुआ गुलाब थी,
मैं ठहरा अनपढ़ भंवरा,
बिन रस के भी मड़राता था,
वो देखकर मुझको शर्माती,
मैं देखकर उसको  आता जाता था....!!

©विकास मौर्य "विक्कू" #ChaltiHawaa
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

सर्द ठंडी रातों में वफाएं,
कर सको तो आओ,
वरना तुमसे अच्छी तो चाय ही है,
इस तन्हाई भरे सर्द मौसम में....!! 💔🥺

©विकास मौर्य "विक्कू" #InternationalTeaDay
98d6db0212cbc8b469bd1733b1818556

विकास मौर्य "विक्कू"

नूर सा चमकता ये चेहरा,
न जाने क्यों उदास है,
कभी होती थी, 
चहरे पे चमक,
और लबों पे मुस्कान,
आज न जानें क्यों ख़ामोश है....!!

©विकास मौर्य "विक्कू"
  #dhoop
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile