कभी वो दिल खोलकर बताती है कभी वो कुछ नही कहकर चुप हो जाती है बड़ी मुश्किल से किसी को अपना बनाती है और बनाले तो कभी नहीं भुलाती है अपनी भावनाओं को अपने सम्मान से उपर रखती है क्या करे,मजबूर है,इसलिए दर्द का स्वाद चखती है आप महसूस नहीं करते..... वो हर छोटी छोटी बात में प्यार जताती है और आप कहते है.... वो आपको समझ नही आती है ......✍️ ©seema patidar कभी वो दिल खोलकर बताती है