Nojoto: Largest Storytelling Platform

*माफीनामा*

*माफीनामा*          
                                                   
  आज *शबे बरात* है
इस मुबारक़ रात में *अल्लाह*
की बारगाह में हम सब के
आमाल नामे पेश होने हैं, 
*आज तक* मेरी तरफ से जाने अनजाने 
में *कोई ग़लती,गुस्ताख़ी*
*गी़बत* हुई हो या मेरी किसी
बात से आपका दिल दुखा हो  तो 
*अल्लाह* की रज़ा के लिये शबे बरात
से पहले मुझे माफ़ कर दें।.
अल्लाह पाक इस मुबारक दिन में 
आप पर पूरे दिन अपनी रहमत बरसाता रहे,                                                      और आपके घर वालों पर 
अपनी बरकत नाजिल करे
 और आपके रिज्क में इजाफा करे. 
मैं आज की रात आपके लिए आपके प्यारों के लिए 
                      दुआ करूंगी आप से भी दुआ की दरख़वास्त है      
अल्लाह आपकी हमारी हम सबकी दुआओं  को कुबूल  फ़रमाए 
आमीन ,सुम्मा आमीन                  
   *#शब ऐ बारात मुबारक* 
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

©Altaf Bano
  #दुआ 
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात