Nojoto: Largest Storytelling Platform

यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं इसी धरा पर बलि

यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं
इसी धरा पर बलिदानी सपूत हुए हैं
सुखी हुई माता ऐसे सपूतों को पाकर
जो बचाने उसकी लाज आ गए धरा पर
अग्रेजों ने मचाया था आतंक जहां पर
खून की नदियां बहीं और लाशें गिरी वहां पर
मुंह तोड़ जवाब देने को उपस्थित हुए थे
अंग्रेज तब इस हमले से अचंभित हुए थे
तब आगे आए हमारे देश के वीर जवान
मिटाने उनकी हस्ती और क्रूर अभिमान
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु
जो अंग्रेजों की आतताई देख हो गए शुरू
अग्रेजों के नाक में दम कर दिया था
होंसलों को उनके पस्त कर दिया था
दहशत में आ गई थी अंग्रेजी सरकार
विचारें कैसे करें इन देश भक्तों पर वार
फिर उनको सुनाया तब फाँसी का पैगाम
23 मार्च 1931 को ले जाया गया सरेआम
रंग दे बसंती के गान से जग को जगाया
अंग्रेजी सरकार ने उन्हें फंदे पर लटकाया
शत शत नमन है ऐसे देश भक्त जवानों को
कभी न भूल पाएंगे हम इनकी शहादतों को
इन्हीं के निरंतर प्रयासों से आजादी हमें मिली है
इन्हीं की देश के लिए की कुर्बानी हमारे मन में बसी है
.......................................................................
देवेश दीक्षित
7982437710

©Devesh Dixit #shaheeddiwas #रत्न #nojotohindi

रत्न

यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं
इसी धरा पर बलिदानी सपूत हुए हैं
सुखी हुई माता ऐसे सपूतों को पाकर
जो बचाने उसकी लाज आ गए धरा पर
यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं
इसी धरा पर बलिदानी सपूत हुए हैं
सुखी हुई माता ऐसे सपूतों को पाकर
जो बचाने उसकी लाज आ गए धरा पर
अग्रेजों ने मचाया था आतंक जहां पर
खून की नदियां बहीं और लाशें गिरी वहां पर
मुंह तोड़ जवाब देने को उपस्थित हुए थे
अंग्रेज तब इस हमले से अचंभित हुए थे
तब आगे आए हमारे देश के वीर जवान
मिटाने उनकी हस्ती और क्रूर अभिमान
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु
जो अंग्रेजों की आतताई देख हो गए शुरू
अग्रेजों के नाक में दम कर दिया था
होंसलों को उनके पस्त कर दिया था
दहशत में आ गई थी अंग्रेजी सरकार
विचारें कैसे करें इन देश भक्तों पर वार
फिर उनको सुनाया तब फाँसी का पैगाम
23 मार्च 1931 को ले जाया गया सरेआम
रंग दे बसंती के गान से जग को जगाया
अंग्रेजी सरकार ने उन्हें फंदे पर लटकाया
शत शत नमन है ऐसे देश भक्त जवानों को
कभी न भूल पाएंगे हम इनकी शहादतों को
इन्हीं के निरंतर प्रयासों से आजादी हमें मिली है
इन्हीं की देश के लिए की कुर्बानी हमारे मन में बसी है
.......................................................................
देवेश दीक्षित
7982437710

©Devesh Dixit #shaheeddiwas #रत्न #nojotohindi

रत्न

यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं
इसी धरा पर बलिदानी सपूत हुए हैं
सुखी हुई माता ऐसे सपूतों को पाकर
जो बचाने उसकी लाज आ गए धरा पर
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator