मदमस्त सा वो रहने लगा है, न जाने किस धुन में मग्न रहने लगा है। सब कहते हैं पागल उसे, ये सुनकर भी वो सब पर हंसने लगा है। न जाने कहाँ से ये हुनर चुरा लाया है, कि रहता है परेशान वो भी मगर, परेशानियों को वो मुस्कुरा कर छुपाने लगा है । #मदमस्त