Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब सपने टूट जाते हैं, अपने भी रूठ जाते हैं, तब तुम

जब सपने टूट जाते हैं,
अपने भी रूठ जाते हैं,
तब तुम याद आते हो,
जब खुदको तन्हा पाते हैं,
ये रिश्ते सभी रुलाते हैं,
तब तुम याद आते हो,
जब निराशा के अश्रु भर आते हैं,
आंखे नम कराते हैं,
तब तुम याद आते हो,
जब अपने सभी सताते हैं,
यारो के खत भी आते हैं,
तब तुम याद आते हों,
मेरे संबंध जहां बिखर जाते हैं,
मेरे मन को बहुत रुलाते हैं,
तब तुम याद आते हो,
हां आज भी मुझे तुम याद आते हो।

©Evil spirit (bhoot)
  #Ray #तुम_याद_आते_हो #evilspirit #evilwrites #viral #nojoto