Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीला सूरज कभी देखा है गीला सा सूरज, कुछ-कुछ भीग

गीला सूरज 

कभी देखा है गीला सा सूरज, 
कुछ-कुछ भीगा-भीगा सा सूरज, 

तेरी जुदाई के गम में है डूबा,
मेरी आशनाई का बुझता सूरज,

तूने भी तो टाँग दिया था, 
खूँटी पर प्यार का रिसता सूरज, 

अंधेरी सुबह में झाँक रहा है, 
फटी वफ़ा से दुखी मन सूरज, 

आजा आकर वापस ले जा,
अपनी यादों का सिसकता सूरज,

दहलीज़ पर मैंने छोड़ दिया है, 
तेरा-मेरा अधजला सा सूरज ।

Meenakshi Sethi, wings of poetry 

 #गीला सूरज #wingsofpoetry #yqhindi #yqhindipoetry
गीला सूरज 

कभी देखा है गीला सा सूरज, 
कुछ-कुछ भीगा-भीगा सा सूरज, 

तेरी जुदाई के गम में है डूबा,
मेरी आशनाई का बुझता सूरज,

तूने भी तो टाँग दिया था, 
खूँटी पर प्यार का रिसता सूरज, 

अंधेरी सुबह में झाँक रहा है, 
फटी वफ़ा से दुखी मन सूरज, 

आजा आकर वापस ले जा,
अपनी यादों का सिसकता सूरज,

दहलीज़ पर मैंने छोड़ दिया है, 
तेरा-मेरा अधजला सा सूरज ।

Meenakshi Sethi, wings of poetry 

 #गीला सूरज #wingsofpoetry #yqhindi #yqhindipoetry