Bollywood vs South Indian bollywood; फिल्में अब समाज का आइना नही अश्लीलता ,अनैतिकता अशिष्टाचार का खजाना हैं ना भाषा की मर्यादा ,ना वस्त्रों का लिहाज हाय रे बॉलीवुड समाज फिल्में अब ना रही परिवार संग देखने लायक पता नही कब कौन सी गंदी सीन आ जाये सबके सामने कब किसकी नजरें झुक जाए हिन्दू देवी- देवता मानो हँसी का पात्र सा हो गया तुमने विदेशों क्या रह ली पूरे भारत को western बनाने पे तूल आये हो हमारी बची खुची संस्कृति भी मिटाने पर लग आये हो शर्म करो और दुब मरो दिखानी हैं नग्नता तो भारत छोड़ डालो गाने भी ऐसे कि कोई फ़िल्म के बाहर गा दे तो लात जूता खा जाए चूतियों तुम्हारे इन फिल्मों से समाज जागरूक नही अश्लीलता की और जा रहा तुम्हारे कारण आज गली का बच्चा बेशर्मी वाला गाली सुन रहा south Indian; बस थोड़ी action बढा चढ़ा हुआ होता भारत की संस्कृति से समाया होता नैतिकता और शिष्टाचार हर पात्र में पाया जाता भाषा की मर्यादा और तन को वस्त्रों से ढका जाता धर्म कोई भी हो सादगी और आस्था के रूप में दिखाया जाता एक तरह से अपनी संस्कृति औऱ सभ्यता का प्रसार प्रचार किया जाता नतीजा देखो इसलिए south Indian फिल्में सबके दिल पे छाया जा रहा सब लोंगो कि ओर से सराहा जा रहा। ©Arun kr. #bollybood vs#south Indian