Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बात को बड़ी सच्चाई से बोलता हूँ नेता हूँ, झूठ

हर बात को बड़ी सच्चाई से बोलता हूँ
नेता हूँ, झूठ भी सफाई से बोलता हूँ ।।

भाई को भाई से मिलकर रहना चाहिये
यह बात मेरे हर भाई से बोलता हूँ ।।

दुश्मनों से भी दोस्ती हो जाया करे
यह बात हर लड़ाई से बोलता हूँ ।।

भूलसे भूलकर माँ को आँसू न देना
यह बात बड़ी कड़ाई से बोलता हूँ ।।

ईमानदारी की दौलत हो बटुये में मेरे
यह बात अपनी कमाई से बोलता हूँ।।

“दीपक” दर से कोई खाली न जाये
यह बात अपने साईं से बोलता हूँ ।।
               
              दीवान भीष्म शाह ”दीपक”

©Bhishm shah dipak
  गजल 
दीवान भीष्म शाह "दीपक"

गजल दीवान भीष्म शाह "दीपक" #शायरी

67 Views