Nojoto: Largest Storytelling Platform

सभी रंगों में रंगी हो तुम हम भी इसमें रंग जाए तेरे

सभी रंगों में रंगी हो तुम
हम भी इसमें रंग जाए
तेरे होठों को छू ले तो 
अपनी भी होली हो जाए

गाल गुलाबी केश सुनहरे
रूप तेरा सुहाना है
एक झलक मिल जाए तो
अपनी भी होली हो जाए

काले नयन नयनों में समुंदर
मोती इनमें अनमोल है
डूब जाए इस सागर में तो
अपनी भी होली हो जाए

रंगों से सराबोर रहे
हर पल तुम्हारे जीवन के
कुछ पल हमें भी मिल जाए तो
अपनी भी होली हो जाए

©Ravikant Dushe
  #Holi  Himaani Geet Sangeet Parul (kiran)Yadav vineetapanchal Neel