Nojoto: Largest Storytelling Platform

विजयादशमी की शुभकामनाओं सहित "सार छंद" ----------

विजयादशमी की शुभकामनाओं सहित
"सार छंद" 
----------------------------------------------
1-
शौर्य सदा ही  पूजा जाता, क्या  द्वापर  क्या  त्रेता।
शक्ति शील सौहार्द समन्वय, सद्गुण के सब क्रेता।।
यही कथा है रामायण  में, यही  बताती  गीता।
अहंकार अभिमान असत से, सत्य सदाशय जीता।।
2-
दसकंधर  लंका  का  राजा,  उद्भट  योद्धा  ज्ञानी।
शौर्य पराक्रम का भी जिसका, रहा न कोई सानी।।
उसके इन्हीं गुणों ने उसको, बना दिया अभिमानी।
पर्व दशहरा अहंकार के, वध  की  श्रेष्ठ  कहानी।।
3-
धरती पर जब सत्य धर्म की, हानि जहाँ भी होती।
पापाचार अधर्म असत से, धरती  माँ जब रोती।।
जब-जब जग में दम्भी रावण, सीता जी को हरते।
तब-तब राम अवतरित होकर, रावण का वध करते।।
4-
आदि शक्ति  दुर्गा  माता  सम, और  न  कोई  दूजा।
शक्ति प्राप्त करने को प्रभु ने,की थी नौ दिन पूजा।।
दसवे दिवस  दशानन मारा,उस दिन हुआ दशहरा।
भारतीय  संस्कृति  का  नाता, पर्वों  से  है   गहरा।।
#हरिओम_श्रीवास्तव#
      भोपाल, म.प्र.

©Hariom Shrivastava #NojotoRamleela
विजयादशमी की शुभकामनाओं सहित
"सार छंद" 
----------------------------------------------
1-
शौर्य सदा ही  पूजा जाता, क्या  द्वापर  क्या  त्रेता।
शक्ति शील सौहार्द समन्वय, सद्गुण के सब क्रेता।।
यही कथा है रामायण  में, यही  बताती  गीता।
अहंकार अभिमान असत से, सत्य सदाशय जीता।।
2-
दसकंधर  लंका  का  राजा,  उद्भट  योद्धा  ज्ञानी।
शौर्य पराक्रम का भी जिसका, रहा न कोई सानी।।
उसके इन्हीं गुणों ने उसको, बना दिया अभिमानी।
पर्व दशहरा अहंकार के, वध  की  श्रेष्ठ  कहानी।।
3-
धरती पर जब सत्य धर्म की, हानि जहाँ भी होती।
पापाचार अधर्म असत से, धरती  माँ जब रोती।।
जब-जब जग में दम्भी रावण, सीता जी को हरते।
तब-तब राम अवतरित होकर, रावण का वध करते।।
4-
आदि शक्ति  दुर्गा  माता  सम, और  न  कोई  दूजा।
शक्ति प्राप्त करने को प्रभु ने,की थी नौ दिन पूजा।।
दसवे दिवस  दशानन मारा,उस दिन हुआ दशहरा।
भारतीय  संस्कृति  का  नाता, पर्वों  से  है   गहरा।।
#हरिओम_श्रीवास्तव#
      भोपाल, म.प्र.

©Hariom Shrivastava #NojotoRamleela