Nojoto: Largest Storytelling Platform

रण बांकुरा वीरा वो बुद्ध की धरती का कर्ण की धरती क

रण बांकुरा वीरा वो बुद्ध की धरती का कर्ण की धरती की आन बान शान बेटा हो एक शेरे बिहार  सा।साहस और शौर्य का दूसरा नाम है वीर कुंवर
एक था मेवाड़ी दूजा बिहारी ,शत्रुओं पर भारी 
इनकी ज्वाला  और हुंकार से ब्रिटिश हुकूमत थर्राती।रण में जब निकलते  उम्र की न परवाह करते लेकर कितने घाव जख्मों को काटकर फेंक देते 
न लहू बहने की परवा न दर्द की परवा बस सीने में जलती एक ही ज्वाला भारत माता की आजादी ,आजादी और आजादी 
आजादी के दीवाने बाबू वीर कुंवर सा न कोई 
है आज पूण्यतिथि इनकी, आओ हम सब मिलकर शीश नवाते।
बाबू वीर कुंवर सिंह की बच्चों में अलख जगाते।।

©Aditi Chouhan
  #RajniMeme