Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...

कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
बैठे - बैठे ऑफिस में ही ये वारदात हो गयी...
मै जब तक कुछ कह पाता किसी से के उनके आने की आहट मेरे कानो में गूज गयी...
ये कैसा नजारा था जो हमसे हमारी ही तौहीन करा गयी...
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
वो मेरे पास से गुजरी...
तभी ऑफिस के हर एक बन्दों में मेरी हालत की खबर फैल गयी...
कि आदर्श मिश्रा की तबीयत कुछ अचानक से बिगड़ गयी...
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
मेरा किसी से कुछ कहने की ताकत अब शेष ना बची...
पर मेरी खिदमत में किसी ने कोई कसर नहीं बख्सी...
कुछ पल वहा गुजारने के बाद...
आनंद भाई के साथ घर आने की बात हो गयी... 
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
वहा से निकले फिर इंजिनीरिंग कॉलेज चौराहे पे फिर उल्टियो की बौछार हो गयी...
तब तक दीदी के आने से कुछ मुश्किल आसान हो गयी...
फिर जाके हम घर पहुंचे...
तो रोहित भाई और सूरज की वजह से कुछ पल दर्द भरे होने पर भी उनके साथ होने से दर्दहीन हो गए...
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...

Adarsh ✍🏾
#sayaradarshmishra #sayarilover #merisayaridilse #sayari #creator

©sayar Adarsh Mishra sayar Adarsh Mishra ✍️
#sayaradarshmishra #sayari #criator

#chains
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
बैठे - बैठे ऑफिस में ही ये वारदात हो गयी...
मै जब तक कुछ कह पाता किसी से के उनके आने की आहट मेरे कानो में गूज गयी...
ये कैसा नजारा था जो हमसे हमारी ही तौहीन करा गयी...
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
वो मेरे पास से गुजरी...
तभी ऑफिस के हर एक बन्दों में मेरी हालत की खबर फैल गयी...
कि आदर्श मिश्रा की तबीयत कुछ अचानक से बिगड़ गयी...
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
मेरा किसी से कुछ कहने की ताकत अब शेष ना बची...
पर मेरी खिदमत में किसी ने कोई कसर नहीं बख्सी...
कुछ पल वहा गुजारने के बाद...
आनंद भाई के साथ घर आने की बात हो गयी... 
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...
वहा से निकले फिर इंजिनीरिंग कॉलेज चौराहे पे फिर उल्टियो की बौछार हो गयी...
तब तक दीदी के आने से कुछ मुश्किल आसान हो गयी...
फिर जाके हम घर पहुंचे...
तो रोहित भाई और सूरज की वजह से कुछ पल दर्द भरे होने पर भी उनके साथ होने से दर्दहीन हो गए...
कल मौत के परिन्दो से अचानक मेरी मुलाकात हो गयी...

Adarsh ✍🏾
#sayaradarshmishra #sayarilover #merisayaridilse #sayari #creator

©sayar Adarsh Mishra sayar Adarsh Mishra ✍️
#sayaradarshmishra #sayari #criator

#chains