Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल अंधेरी रात में, एक सहारा मिला! जिसने न मेरा नाम

कल अंधेरी रात में,
एक सहारा मिला!
जिसने न मेरा नाम पूछा न ठिकाना,
न जाति पूछी और न कोई था कोई फसाना!!
एक नेक दिल इन्सान था वो,
जिसे जाना तो कहीं और था !
लेकिन मेरी खातिर वो,
मेरी डगर पर, छोड़ अपनी डगर वो चला था!!
मुझे मेरी मंज़िल पहुंचा कर जब उसने अलविदा कहा,
तो मेरे दिल ने उसे हजार बार शुक्रिया कहा !
छोड़ अपनी गाड़ी को एक तरफ,
आखिर मैंने उसे अपने गले से लगा लिया
बेनाम कहानी को लिखकर,
आज मैंने उसको दिल से एक बार कबीर धन्यवाद कहा!!
                                     ~~अंकित

©Ankit Boss golden heart
  किस्से ज़िंदगी से
#life #Life_experience #nojoto #shayar #शायरी #Ankitbossgoldenheart #AnkitBoss #saathi #dost #ajanabi  sandhya maurya (official) Anjali Maurya Krishnadasi Sambhavi Vandana Mishra pinky masrani