हृदय हौसला मन उल्लास, बार-बार तुम करो प्रयास, हार सुनिश्चित करे जीत को, अनुभव से बदलो इतिहास, मिलता सदा कर्म फल यारों, होता कभी न बीज का नाश, हासिल हो उतनी ही महारत, जितना जो करता अभ्यास, कारक है अज्ञान दुःखों का, ज्ञान दीप जल करे उजास, शांति-सुकून भाग्य से मिलता, पाकर मन सुख हो न उदास, दे संघर्ष सफलता 'गुंजन', होना मत कभी हताश निराश, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ○प्र○ ©Shashi Bhushan Mishra #करो प्रयास#