Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत और ऐतबार मोहब्बत और ऐतबार में ताल्लुक नही

मोहब्बत और ऐतबार
मोहब्बत और ऐतबार में ताल्लुक नही होता
 मोहब्बत कायनात की हर शै से मुमकिन है
मोहब्बत मालिक की नेमत है अगर मालिक पर यकीन है
ऐतबार उम्मीद है जो सिर्फ रखो परवरदिगार से
ऐतबार करना है तो करो लेकिन सिर्फ और सिर्फ परवरदिगार पे
किसी पर भी ऐतबार करना बेकार है
 सच्ची मोहब्बत के जज़्बे को यही दरकार है
कुछ शख्स जो मोहब्बत नही करते
फिजूल ही किसी से ऐतबार की उम्मीद रखते 
मोहब्बत की नही जाती बस हो जाती है
जब परवरदिगार के दर से नेमत गुल खिलाती है! 
जरिए:-रविंद्र सिंघ शाहू. #मोहब्ब और ऐतबार.
मोहब्बत और ऐतबार
मोहब्बत और ऐतबार में ताल्लुक नही होता
 मोहब्बत कायनात की हर शै से मुमकिन है
मोहब्बत मालिक की नेमत है अगर मालिक पर यकीन है
ऐतबार उम्मीद है जो सिर्फ रखो परवरदिगार से
ऐतबार करना है तो करो लेकिन सिर्फ और सिर्फ परवरदिगार पे
किसी पर भी ऐतबार करना बेकार है
 सच्ची मोहब्बत के जज़्बे को यही दरकार है
कुछ शख्स जो मोहब्बत नही करते
फिजूल ही किसी से ऐतबार की उम्मीद रखते 
मोहब्बत की नही जाती बस हो जाती है
जब परवरदिगार के दर से नेमत गुल खिलाती है! 
जरिए:-रविंद्र सिंघ शाहू. #मोहब्ब और ऐतबार.