Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किल है सोए हुए लोगों को जगाना उनके विद्वता में

मुश्किल है सोए हुए लोगों को जगाना
उनके विद्वता में कुछ सत पथ भर पाना
स्वयं की चाहत तो दिशा हीन हो गई है
कठिन है फ्यूज ट्यूब लाइट को जलाना
मुश्किल है सोए.....
जो सत्य है उसे तो कोई मानता ही नहीं
और चाहते हैं लोग असत्य को गमकाना
इसी उठा पटक में व्यस्तता भी बहुत हैं
आज फल उगा कर कल चाहते हैं खाना
मुश्किल है सोए.....
असत्य की गति तो होती बहुत प्रबल है
और माया के जादू का अचूक है निशाना
बर्बाद हो रहे हैं लोग बनावटी परिभाषा से
सब कुछ लुटाकर "सूर्य" क्या पछताना
मुश्किल है सोए......

©R K Mishra " सूर्य "
  #मुश्किल_है  Sethi Ji Ashutosh Mishra Rama Goswami poonam atrey Bhavana kmishra