Nojoto: Largest Storytelling Platform

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset समानता का ख

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset समानता का ख़्वाब अब भी दिल में बसा है,
हर इंसान को मानवता का पाठ पढ़ाया जाए।

धन-दौलत से नहीं, प्रेम से ग़म मिटाना है,
हर ग़रीब को  जीने का हक़ दिलाया जाए।

अधिकार सबका सामान हो, कोई न  यहाँ तुच्छ हो,
ऊंच नीच जाति पांति का भेद मिटाया जाए।

शोषण और अत्याचार का रास्ता अब बंद हो,
हर ज़ुल्म से लड़कर, नफ़रत को सुलझाया जाए।

बच्चों मे संस्कार हो ,  बुजुर्गों का आदर बढ़े, 
शांति अमन मदद प्यार  हर जगह फैलाया जाए।

ज्यादा नहीं है बस एक कदम हमारी तरफ़ से,
खुद को सुधारने का, यह नज़रिया अपनाया जाए।

अब न कोई भूखा रहे, न कोई अकेला हो,
सभी का एकजुट साथ हो, एक ऐसा समाज बनाए जाए।

किसी की थाली मे ना परोसी गयी मौत हो,
हर जीव से प्रेम कर, हर जीव को बचाया जाये।
(मानवता सर्वोपरि )

स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित 
पूनम सिंह भदौरिया 
#poonam_singh_bhadauria 
#humanity 
#HumanityFirst 
#stopanimalcruelty

©meri_lekhni_12 मानवता का पाठ 👍
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset समानता का ख़्वाब अब भी दिल में बसा है,
हर इंसान को मानवता का पाठ पढ़ाया जाए।

धन-दौलत से नहीं, प्रेम से ग़म मिटाना है,
हर ग़रीब को  जीने का हक़ दिलाया जाए।

अधिकार सबका सामान हो, कोई न  यहाँ तुच्छ हो,
ऊंच नीच जाति पांति का भेद मिटाया जाए।

शोषण और अत्याचार का रास्ता अब बंद हो,
हर ज़ुल्म से लड़कर, नफ़रत को सुलझाया जाए।

बच्चों मे संस्कार हो ,  बुजुर्गों का आदर बढ़े, 
शांति अमन मदद प्यार  हर जगह फैलाया जाए।

ज्यादा नहीं है बस एक कदम हमारी तरफ़ से,
खुद को सुधारने का, यह नज़रिया अपनाया जाए।

अब न कोई भूखा रहे, न कोई अकेला हो,
सभी का एकजुट साथ हो, एक ऐसा समाज बनाए जाए।

किसी की थाली मे ना परोसी गयी मौत हो,
हर जीव से प्रेम कर, हर जीव को बचाया जाये।
(मानवता सर्वोपरि )

स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित 
पूनम सिंह भदौरिया 
#poonam_singh_bhadauria 
#humanity 
#HumanityFirst 
#stopanimalcruelty

©meri_lekhni_12 मानवता का पाठ 👍