सम्मान अगर देना हो कोई तोहफा तो तनिक सम्मान हमें दे देना, और इज़्ज़त देनी आती न हो तो कतई अपमान मत कर जाना, पूछना अपनी माँ,बहनों से ज़रा क्या होता है आन सम्मान का, बड़ा आसान है अनादर कर जाना और सहज भी नही इसे दे पाना, ज़रा टोटोलो अपनी भी अज्ञानता तौलौ मत मोल इसके दान का, तरीके बहुधा हूँ इसे जताने का कभी मन से पूछो है मान क्या, आँक लेना खुद को तुम वहाँ पर कभी अपनों को रख वहाँ पर, सामान्य नहीं इसको जता जाना और हकदारों को ये हक दे पाना। ©Deepali Singh #sammaan