Nojoto: Largest Storytelling Platform

सम्मान अगर देना हो कोई तोहफा तो तनिक सम्मान हमें

सम्मान
अगर देना हो कोई तोहफा 
तो तनिक सम्मान हमें दे देना, 
और इज़्ज़त देनी आती न हो
तो कतई अपमान मत कर जाना, 
पूछना अपनी माँ,बहनों से ज़रा
क्या होता है आन सम्मान का, 
बड़ा आसान है अनादर कर जाना
और सहज भी नही इसे दे पाना, 
ज़रा टोटोलो अपनी भी अज्ञानता
तौलौ मत मोल इसके दान का, 
तरीके बहुधा हूँ इसे जताने का
कभी मन से पूछो है मान क्या, 
आँक लेना खुद को तुम वहाँ पर
कभी अपनों को रख वहाँ पर, 
सामान्य नहीं इसको जता जाना
और हकदारों को ये हक  दे पाना।

©Deepali Singh #sammaan
सम्मान
अगर देना हो कोई तोहफा 
तो तनिक सम्मान हमें दे देना, 
और इज़्ज़त देनी आती न हो
तो कतई अपमान मत कर जाना, 
पूछना अपनी माँ,बहनों से ज़रा
क्या होता है आन सम्मान का, 
बड़ा आसान है अनादर कर जाना
और सहज भी नही इसे दे पाना, 
ज़रा टोटोलो अपनी भी अज्ञानता
तौलौ मत मोल इसके दान का, 
तरीके बहुधा हूँ इसे जताने का
कभी मन से पूछो है मान क्या, 
आँक लेना खुद को तुम वहाँ पर
कभी अपनों को रख वहाँ पर, 
सामान्य नहीं इसको जता जाना
और हकदारों को ये हक  दे पाना।

©Deepali Singh #sammaan
deepalisingh8800

Deepali Singh

New Creator
streak icon2