Nojoto: Largest Storytelling Platform

अदम है मेरा पायदान वहाँ, मुब्तिला हूँ जिसके रहमों

अदम है मेरा पायदान वहाँ,
मुब्तिला हूँ जिसके रहमों करम में ।

ख़ज़ालत ने जो मुझे झिंझोड़ा,
खिज़ा से शुरू हुआ सिलसिला ।
मुसलसल ही ख़ुश्क रहे मेरे घाव भी,
खुरचने को जी चाहता है ।।

आज बहार का मौसम है,
और आतर्फ़ बस सरगोशी है । #UrduWriting Challenge by Ankush Tiwari and a big help from Rashida Vali 

अदम (uh-dum) - अस्तित्वहीन (non-existant)
मुब्तिला (mub-tila) - शामिल (get into)
ख़ज़ालत (kh-ja-lat) - लज्जापूर्ण (embarrasing)
खिज़ा (khiza) - पतझड़ (autumn)
ख़ुश्क (khush-k) - मुरझाया (shrivelled)
मुसलसल (mu-sal-sal) - अनवरत (constantly)
अदम है मेरा पायदान वहाँ,
मुब्तिला हूँ जिसके रहमों करम में ।

ख़ज़ालत ने जो मुझे झिंझोड़ा,
खिज़ा से शुरू हुआ सिलसिला ।
मुसलसल ही ख़ुश्क रहे मेरे घाव भी,
खुरचने को जी चाहता है ।।

आज बहार का मौसम है,
और आतर्फ़ बस सरगोशी है । #UrduWriting Challenge by Ankush Tiwari and a big help from Rashida Vali 

अदम (uh-dum) - अस्तित्वहीन (non-existant)
मुब्तिला (mub-tila) - शामिल (get into)
ख़ज़ालत (kh-ja-lat) - लज्जापूर्ण (embarrasing)
खिज़ा (khiza) - पतझड़ (autumn)
ख़ुश्क (khush-k) - मुरझाया (shrivelled)
मुसलसल (mu-sal-sal) - अनवरत (constantly)
calmkazi6439

CalmKazi

New Creator