प्यार की कश्ती में, प्यार की कश्ती में,अरमानो का वजन ज्यादा हो गया।। कोशिशें की मगर झूठा हर वादा हो गया।। जहां बस एहसास चाहिए थे तैर कर पार होने को। यहां रस्मो रिवाज़ो का लबादा ढो गया।। दिल ए नादान के हाथों में क्यों पतवार दी हमने। एक जिस्म जिसमे जान हमारी बसती थी। अब जुदा जुदा है,सब आधा हो गया। #IndiaOnABoat #shyari