ख़्वाब बस ख़्वाब ही तो हैं जो, बेधड़क गले लगा लेते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं जो, हमको हमीसे चुरा भी लेते है,, बस ख़्वाब तो हैं साहब जो, हमारी नींदे चुरा लेते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं जो, कभी कभी जल्दी सुला देते हैं,, बस ख़्वाब ही तो हैं जो, हमारी धड़कन बढ़ा देते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं यार जो, दिल को दिल बना देते हैं,, बस ख़्वाब ही तो हैं जो, गम की सरगम बना देते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं जो, खुशियों की महफ़िल सजा देते हैं,, ख़्वाब ही तो हैं जो, साक्षात मौत को भी हरा देते हैं, ये ख़्वाब ही तो है यार जो, जिंदगी को जिंदगी बना देते हैं,, ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #ख़्वाब #Self_Motivation #WrittingMoods #Broken_but_Beautiful #Pain_in_Pen #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358 #welove