Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो भी है दिल में जज्बात आपके आज बता भी दीजिये अफ़सा

जो भी है
दिल में जज्बात आपके
आज बता भी दीजिये
अफ़साने गा के
सुना भी दीजिये
आँचल अपने
इस सावन में भींगा भी दीजिये
तस्वीर बन के जो रह गयी है
आईने को अपना अक्श
दिखा भी दीजिये
चुपके से छत पर
बुला भी लीजिये
जुल्फों के बादल को
उड़ा भी दीजिये
सुर्ख गुलाब की पंखुडियो जैसे लबो पर
लबो को टकरा भी लीजिये
मोम बेचारी यूँ ही पिघल रही
फूँक मार कर बुझा भी दीजिये
दिल के ख़त का पता
बता भी दीजिये
दरवाजे की कुण्डी
सरका भी लीजिये
जो भी है दिल में
आज बता भी दीजिये–अभिषेक राजहंस बता भी दीजिये
जो भी है
दिल में जज्बात आपके
आज बता भी दीजिये
अफ़साने गा के
सुना भी दीजिये
आँचल अपने
इस सावन में भींगा भी दीजिये
तस्वीर बन के जो रह गयी है
आईने को अपना अक्श
दिखा भी दीजिये
चुपके से छत पर
बुला भी लीजिये
जुल्फों के बादल को
उड़ा भी दीजिये
सुर्ख गुलाब की पंखुडियो जैसे लबो पर
लबो को टकरा भी लीजिये
मोम बेचारी यूँ ही पिघल रही
फूँक मार कर बुझा भी दीजिये
दिल के ख़त का पता
बता भी दीजिये
दरवाजे की कुण्डी
सरका भी लीजिये
जो भी है दिल में
आज बता भी दीजिये–अभिषेक राजहंस बता भी दीजिये