Nojoto: Largest Storytelling Platform

......... ब्रम्हास्त्र......... सबसे बड़ा कलाकार त

......... ब्रम्हास्त्र.........
सबसे बड़ा कलाकार तो भगवान
स्वयं हैं जिन्हें मायापति कहते हैं
शरीर में तीन प्रमुख तत्व ऐसे दिए
जिनसे बाहर निकलना अत्यंत ही
मुश्किल है मन,बुद्धि एवं अहंकार
मन जिसका स्वभाव चंचल है कहीं
चैन से रहने नहीं देता है जिसके स्वामी
चंद्रमा हैं 
सबसे ऊपर अहंकार जिसका स्वभाव
विनाश के तरफ़ ले जाता है जिसके
स्वामी बृहस्पति जी हैं
बीच में फस गया बुद्धि जिसके स्वामी
बुद्ध जी (ग्रह) हैं
        अब फसे रहो तीनों के घनचक्कर
में धन्य हैं प्रभू अब इंसान विचारा करे
तो क्या करे...... जय श्री राम......

©R K Mishra " सूर्य "
  #मायापति  SHAYAR (RK) Anshu writer Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Monika sahni.... Satyajeet Roy