Nojoto: Largest Storytelling Platform
chetnadubey5932
  • 371Stories
  • 2.3KFollowers
  • 12.8KLove
    44.4LacViews

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

Music 🎼🎶 is my life😍 Love Shayari💓 n Poetry 💞🥰 Love u Zindagi 💞 ❣️Apart from growing followers my first passion is to entertain everyone 🤗🤩 🎂26th December

https://youtu.be/Rs97Cfy3BS8

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

Meri Mati Mera Desh है ख्वाब अधूरा उसे पूरा करना है अभी,
जिन्दगी के सफ़र में यारों फिर मिलेंगे कभी...❣️

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #love_u_zindagi💝
#bye #nojoto❤

love_u_zindagi💝 #Bye nojoto❤

b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

सारे जज़्बात अब दिल के कहीं दफ़न हो गए,
किसी ने पत्थर दिल बनने पर मजबूर कर दिया..

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #fisherman
b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

Village Life वो दौर कुछ और था जब ज़िन्दगी
पेड़ों की छांव में बीता करते थे 
गुजर गया वो पल जब एक 
प्यारा बचपन गांव में जीया करते थे...

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #villagelife
b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

भूल गए हो या याद करना नहीं चाहते,
दिल की बात जुबां से कहना नहीं चाहते,
दूरियां भी बढ़ा ली तुमने इस कदर मेरे यार,
लगता है ख्वाबों में भी अब मिलना नहीं चाहते...

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #snowpark
b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

सुकून है कितना ख्यालों में तेरे
मिलती है कितनी मुझे राहत ना पूछो

तेरे नाम से ही कसक सी उठती है दिल में
इस दीवाने दिल की ऐसी हालत ना पूछो

तड़पता है तू, बेचैनी हो जाती है मुझको
चाहत में मेरी ऐसी तुम सिद्दत ना पूछो

तड़प है मिलन की कितनी,इन आंखों में पढ़ लो 
कर रही कितनी खुद से शिकायत न पूछो 

तस्वीर से तेरी अक्सर करती हूं मैं बातें
मेरी बातों में वो हो रही शरारत ना पूछो

बन गया दिल मेरा ये अमानत अब आपकी
कितनी है अब आपकी इसपर हुकूमत ना पूछो

शुक्र है खुदा का जो मिल गया तू मुझको
कितनी है खुदा की ये इनायत ना पूछो

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #loyalty
b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

ना राहत और ना सुकून है एक पल भी कहीं,
ये जिम्मेदारियां जिंदगी की जीने नहीं देती

छीन कर ले गई प्यारा बचपन वो अपना
वो परियों के ख्वाब आंखों में सजने नहीं देती

अब हर कदम ज़िन्दगी का इम्तिहान है यहां
दिल की चाहत पूरी अब करने नहीं देती

जाने किस मोड़ पर उलझ गया है सफ़र ज़िन्दगी का
खुलकर अपने यारों से भी ये मिलने नहीं देती

जिम्मेवारियों के तले हर ख्वाब हैं अधूरे से
रंग खुशियों के ये फिज़ाओं में महकने नहीं देती...

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #Zindagi_Ka_Safar 
#relaxation
b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

मिलेंगे एक शाम एक सुनहरा ख्वाब लेके,
आंखों में प्यार और हाथों में चाय लेके
तुम रहोगे सामने और मैं निहारूंगी इस कदर
फिर जी लूंगी ज़िन्दगी ये खूबसूरत याद लेके

तस्वीर तेरी छुपा रखी हूं किसी कोने में यार दिल के
तुम आओगे जाने कब वो महकी बहार लेके
उसी सुकून भरे पल का हरदम इंतजार है मुझे
दिल में रख लूंगी कहीं, तेरा प्यार बेहिसाब लेके.....

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #GingerTea
b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

तू आई जबसे दुनियां में, मेरी दुनियां रंगीन है
पाकर तुझे लगा जैसे हुई मेरी हर दुआ कबूल है

तेरी एक मुस्कान पर मैं तो सब कुछ वार जाऊंगी
आंच जो आए तुम पर मैं सहन न कर पाऊंगी

ये ज़िन्दगी, ये दौलत सारी तेरे आगे तो कुछ नहीं
मैं तो देखूं हर लम्हा ये दुनियां बस तुझ में कहीं

छोटी हो, नटखट हो चाहे जो भी, मेरी तो तुम जान हो
इस बेदर्द दुनियां में तुम मेरे चहरे की मुस्कान हो...❣️

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #maa_ki_jaan❣️
#mother_daughter_love 🥰

maa_ki_jaan❣️ #mother_daughter_love 🥰 #Poetry

b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

मुझे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी, जो तुम मेरे साथ हो,
दुनियां की हर खुशी मिल जाएगी, बस तुमसे एक मुलाकात हो....❣️

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #my_forever❣️

my_forever❣️ #Shayari

b153831956a79e4d2fed5ea8d7d38d53

Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

एक मासूम सा दिल क्यों इतना मजबूर हो गया
पत्थर दिल से टकराया और चूर चूर हो गया
हर लम्हा खुश रहने की आदत थी जिसे
क्यूं वही गम के दलदल में तब्दील हो गया...💫

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #Tulips
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile