Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक इंसान के चले जाने से, पूरा परिवार बिखर जाता है,

एक इंसान के चले जाने से,
पूरा परिवार बिखर जाता है,
उन 44 जवानों के चले जाने पर,
कितनों की चूडियां टूटी होगी,
कितनों के आँचल सुनी होगी, 
कितनों के सर से पिता हाथ छुटा होगा,
इस काले दिवस पर कैसे कोई खुशी मनाए, 
उन बलिदानों के याद में क्यूँ ना प्रति वर्ष 
हम भारतीय स्मरण दिवस मनाए,🙏
उनके परिजनों के हिम्मत की गाथा गाये 


पुलवामा के वीर बलिदानियो को कोटि कोटि
🙏🙏नमन 🙏🙏

©Rashi
  #Pulwama 
#बलिदान 
#Rashi