Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Rashi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Rashi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrashi bhavishya in marathi by birth date and time, rashifal 2017 in hindi by date of birth, rashifal in hindi by date of birth, rashifal in hindi by name, singh rashi in hindi,

  • 27 Followers
  • 659 Stories

Rashi

#Thinking #Rashi

read more
White लोग दूसरे को सामने कर,
खुद अच्छे बन जाते है,
कुछ तो मुह से मीठा रस,
दिल मे तलवार लिए बैठ जाते है.

आंख नाक चढ़ा कर,
मुह को टेड़ा कर,
दूसरे की निंदा करने मे,
लोगों को बड़ा मज़ा आता है?...

सामने वालो की ना सुन कर,
अपनी बात सुनाने मे,
अपनी अंदरूनी पहचान छुपा कर,
खुद की छवि चमकाने मे ,
लोगो को कितना मज़ा आता?....

कभी मिले तो देखेंगे भी नहीं,
कभी मिले तो पहचाने गे नहीं,
और सब के साथ खड़े होने पर,
सामने आ कर प्यार जाताने 
लोगों को कितने मज़ा आता है?....

दिल को साफ रखो,
लोगों को माफ करो,
शब्दों मे दायरा रखो,
दूसरों का सम्मान करो,
और खुद मे केवल सुधार करो
जीवन मे इतना ही कार्य करो.....
   
                                      Rashi🖋

©Rashi #Thinking 
#Rashi

Rashi

White माहोल
 
मुलाकात का असर,
माहोल पर होता है,
एहसास हो जाता है,
अच्छे बुरे का,
किसी की उपस्थिती माहोल को खुश,
किसी का ग़म से भर देती है,
कोई काम को आसानी से कर जाता हैं,
कोई उसी काम को करने में,
नाक भौं चढ़ाता हैं...

रिश्ते को प्यार से बनाना होता है,
सब बातें सुन कर,
कुछ अपने कुछ उनके,
बातों को मानना होता है,
साथ रहने से केवल नहीं,
दिल से रिश्ता निभाना पड़ता है,
दूरी प्यार को कम नहीं कर पाते,
पर नजदीक मे रहकर एक दूसरे की उपेक्षा,
रिश्ते की दरार का आधार बनती है....

                                     ......राशि🖋

©Rashi #Sad_Status 
#Rashi

Rashi

White बीच मझधार मे जो साथ दे, 
वही सही खेवाया है,
बाकी तो डुबुने ही आते है...

©Rashi #sad_qoute 
#Rashi

Rashi

White maa tum kitni pyari ho,
sab ki baat sun kar bhi, shant samandar si sab ke chehre me khoshiyon ki lahre bikherti ho, maa tum kitni pyari ho.

teri bahon me har dard halka sa lagta hai, tere anchal me sukun sa milka hai, teri god mera gam har leti hai, teri hathon ki thapki mujhe sukun se sulati hai,

itni nind to mujhe kabhi nahi aati , jab aati hun tere pas, ya tu aa jati hai mere pas, vo sakun ki nind har raat ko aati hai, jaise koi chinta nahi sar me vo bhari pan kaha kho jata hai, aaj tak ye samjh nahi aata hai ,
maa tera aanchal mujhe bahut bhata hai.

mai maa hun teri
maa banane ka saubhagya diya hai tun
is jag me mera yugdan ko sarthak kiya hai tune
mujhe sarthk banya hai
sansar ka sirina karne ka bhar maine tujhi ke aane se to psya hai.

©Rashi #mothers_day 
#rashi

Rashi

White राह तो धुंधली सी है मेरी भी तेरी भी,
 आंखे मालते है और चलते है,
कभी सीधा तो कभी टेड़ा भी,

दिखती है कहीं रोशनी
कहीं अंधेरा भी
जीवन मे है महादेव,
आश्रा सिर्फ तेरा ही....

©Rashi #Thinking 
#mahadev
#Rashi
#jivan
#Ashra

Rashi

White दर्द से अछूता नहीं मैं,
कभी शाम तो कभी सुबह,
जो चाहे वो उखड़ जाता मुझ पर,
वो अपने ही है जो दर्द में,
छोड़ जाते है मुझे.....

©Rashi #good_night 
#Rashi
#Dard 
#nojota

Rashi

White प्रतीक ये हमारे देश का,
जिसे सीने से लगा,
सजता है स्वाभिमान हमारा,
हम है भारत वासी
तिरंगा 🇮🇳
पहचान हमारा

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
                                        
                                              राशि🖋

©Rashi #Happy_Republic_Day #Rashi
#nojota

Rashi

White    

         महाकुंभ

स्वर्ग का है जहां द्वार,
जहां पवन गंगा की धार,
संगम है जिसका उद्गम स्थान, 
जो है हर सनातनियों की पहचान .

अमृत की बरसा होती जहां,
तीर्थों का लग रहता रैला यहां,
महाकुंभ का मेला जहां,
धरा पर महादेव का धाम है जहां. 

साधु-संतों का सम्मान जहां,
घाटों पर लगी कतार जहां ,
मोक्ष मिले वो धरती है यहां,
है प्रयागराज नाम से सुशोभित,
संगम तट जहां.

ये संतों की धरती है,
महानतों की धरती है,
जहां का जल गंगा है,
जहां मेरे भोलेनाथ का डंका है.

ना जाने रहते कहां ये संत-महात्मा?
ना जाने कैसे करते इतनी कठिन साधना?
जब हो पावन कुम्भ का मेला,
आते है सब यहां?

कैसे रहते है परे भौतिक सुखों से,
कितने जप-तप आध्यात्म बल से,
कैसे करते है वे कठिन साधना,
नमन है इनको अतः मन से🙏

इनके जप से ही संचालित है,
सनातन धर्म हमारा,
इनके तप से ही जीवित है,
भारत भूमि हमारा,
इनके कठिन साधना से ही दमित है, 
धर्म का तेज हमारा.

जिस कुम्भ की गाथा गा रही,
आज दुनिया सारी, 
गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं,
वैज्ञानिक सारे,
सूर्य,वृहस्पति और धरती को एक स्थित में,
आने को बारहा वर्षो के अंतराल का ज्ञान, ना जाने कितने वर्षों से जानती थी धरा हमारी🙏🙏

कुम्भ के स्नान में विधामान है ऊर्जा सारी,
रोग दोष से मुक्त कर,
मोक्ष द्वार का कपाट खोलती सारी,
शिव की भक्ति में लीन होते ही,
दुःखों से मिलती है मुक्ति सारी.

हमारे सनातन संस्कृति की पहचान🔱🚩 महाकुंभ की हार्दिक शुभकामनाये🙏🙏
                                        राशि🖋

©Rashi #mahakumbh #poem #Rashi

Rashi

White प्रकृति की रचना का परिचय,
उसकी रचना को निहारने से ही होती है

©Rashi #sad_quotes 
#Rashi

Rashi

White आधे चांद को भी ,
उम्मीद है,
अपने संपूर्ण होने का.

©Rashi #good_night 
#Rashi
#chand
#motivate
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile