Nojoto: Largest Storytelling Platform

चौदह वर्षों के बाद श्रीराम के अयोध्या लौटने पर सभ

चौदह वर्षों के बाद श्रीराम के अयोध्या लौटने पर 
सभी ने दीपोत्सव के साथ उसका स्वागत किया।

जिस दिन का हम सबको वर्षों से इंतजार था 
देखो आज फिर हर तरफ खुशी का घड़ी आया।

आज भी देश के हर दिशाओं में दीप जलेगा
धरती और अम्बर फिर आज जगमगाएगा।

गूंजेगी आज हर तरफ सिया राम के नारों से
झूमेंगे आज भक्त सभी करके तरी जयकारों से।

पड़ेगी नींव आज मंदिर की, शंखनाद भी गूंजेगा
पूरा देश आज तुम्हारा साथ में दीपोत्सव मनाएगा।

हे विष्णु तुम मानव बनकर अयोध्या में जन्म लिया
किसी का मन नहीं तोड़ा सबको तुमने सम्मान दिया।

हर वक्त ही तुमने निहसहाय निर्बलों का साथ दिया
अहंकारी रावण के अहंकार को  चकना चूर किया।

पापी के उसके हर पापों की सजा भी तुमने दिया
देखो आज फिर  हर तरफ खुशी का घड़ी आया।
©रूपक #राम #temple #India #Hindi 

#SilentWaves
चौदह वर्षों के बाद श्रीराम के अयोध्या लौटने पर 
सभी ने दीपोत्सव के साथ उसका स्वागत किया।

जिस दिन का हम सबको वर्षों से इंतजार था 
देखो आज फिर हर तरफ खुशी का घड़ी आया।

आज भी देश के हर दिशाओं में दीप जलेगा
धरती और अम्बर फिर आज जगमगाएगा।

गूंजेगी आज हर तरफ सिया राम के नारों से
झूमेंगे आज भक्त सभी करके तरी जयकारों से।

पड़ेगी नींव आज मंदिर की, शंखनाद भी गूंजेगा
पूरा देश आज तुम्हारा साथ में दीपोत्सव मनाएगा।

हे विष्णु तुम मानव बनकर अयोध्या में जन्म लिया
किसी का मन नहीं तोड़ा सबको तुमने सम्मान दिया।

हर वक्त ही तुमने निहसहाय निर्बलों का साथ दिया
अहंकारी रावण के अहंकार को  चकना चूर किया।

पापी के उसके हर पापों की सजा भी तुमने दिया
देखो आज फिर  हर तरफ खुशी का घड़ी आया।
©रूपक #राम #temple #India #Hindi 

#SilentWaves
rupakkumar7278

Rupak Kumar

New Creator