Nojoto: Largest Storytelling Platform

Vivekananda Jayanti #kavita #fecbook #ईश्वर #Aashu

Vivekananda Jayanti #kavita #fecbook #ईश्वर #Aashutoshaman#vairals
@हाइलाइट @followars
____________________________________
                । ईश्वर।
सर्व शक्तिमान है ईश्वर सुख और दुख से परे सदा।
व्याप्त जगत के कण कण में हैं फिर भी जग से रहे जुदा।।
सबका ही हमराह हमसफर जो भी दिल से याद करे।
सबका कर्ता, भर्ता,हर्ता जो दिल से फरियाद करे।।
पर्वत को जो राई कर दे ,राई को पर्वत कर डाले।
वो सारे ब्रह्मांड का स्वामी सारे जग को वही संभाले।।
सर्वविदित सर्वज्ञ है ईश्वर सर्वेश्वर है जगत पिता।
सर्व शक्तिमान है......
करनी का फल देता है वो जैसी करनी वैसी भरनी।
जिसको जन्म दिया है उसने उसको वो सूरत है हरनी।।
इस नश्वर संसार में सब कुछ नश्वर है कुछ अमर नहीं।
ईश्वर सर्व ज्ञान रखता है क्या है जिसकी खबर नहीं।।
होनी अनहोनी का ज्ञाता परमेश्वर है परमपिता।
सर्व शक्तिमान है.....
सत्य सनातन ईश्वर ही है और कोई जग सत्य नहीं।
सद कर्मों का साथी है उसको पसंद कुकृत्य नहीं।।
भक्तों के वश में रहता है भक्ति का रसिया है वो ।
दीनानाथ है मंगल करता सबका मन बसिया है वो।।
एक ही है वो रूप हजारों ईश्वर,अल्लाह, कहो खुदा
सर्व शक्तिमान है ईश्वर सुख और दुख से परे सदा।।
                    आशुतोष अमन 🙏
                      _______________

©Aashutosh Aman.
  #Sarvshrestha