Find the Best Aashutoshaman Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutaashu name meaning in hindi, aashulipik meaning in hindi, shayri pic on aashu 0, garib maa ki aashuon par shayri 0, tu hi hai aashiqui song download,
Aashutosh Aman.
#kavita#gazal#geet#Aashutoshaman#fecbook#instagram#trendingsongs#reels#vairals#soshalmedia#Aashutoshaman# __________________________ ।।रात भर करवटें बदलते रहे।। रात भर करवटें हम बदलते रहे। ख्वाब दिल में हमारे मचलते रहे।। रात भर.... तुमको चाहा है हमने दिलो जान से। रूह में बस गए हो तुम ईमान से।। ख्वाव ख्वावों में बनते संवरते रहे।। रात भर...... तन बदन में सुलगती रही एक अगन। और उमंगों में डूबा रहा बैरी मन। हम शमा की तरह से पिघलते रहे।। रात भर ...... तुमको देखा मगर तुम नहीं थे वहाँ। मै तड़पता रहा तुम नहीं थे जहाँ।। आखें पथरा गयी राह तकते रहे। रात भर..... अपनी दीवानगी की हदें कुछ नहीं। प्यार में उम्र क्या सरहदें कुछ नहीं।। प्यार में यूँ गिरते संभलते रहे। रात भर.... खुशबू तेरे बदन की है अहसास में। आस तुझसे मिलन की हर एक सांस में।। तुम ही सांसो में मेरी महकते रहे।। रात भर करवटें हम बदलते रहे। ख्वाव दिल में हमारे मचलते रहे।। रात भर।। ©Aashutosh Aman. #ratbhartanhaise
Aashutosh Aman.
Vivekananda Jayanti #kavita #fecbook #ईश्वर #Aashutoshaman#vairals @हाइलाइट @followars ____________________________________ । ईश्वर। सर्व शक्तिमान है ईश्वर सुख और दुख से परे सदा। व्याप्त जगत के कण कण में हैं फिर भी जग से रहे जुदा।। सबका ही हमराह हमसफर जो भी दिल से याद करे। सबका कर्ता, भर्ता,हर्ता जो दिल से फरियाद करे।। पर्वत को जो राई कर दे ,राई को पर्वत कर डाले। वो सारे ब्रह्मांड का स्वामी सारे जग को वही संभाले।। सर्वविदित सर्वज्ञ है ईश्वर सर्वेश्वर है जगत पिता। सर्व शक्तिमान है...... करनी का फल देता है वो जैसी करनी वैसी भरनी। जिसको जन्म दिया है उसने उसको वो सूरत है हरनी।। इस नश्वर संसार में सब कुछ नश्वर है कुछ अमर नहीं। ईश्वर सर्व ज्ञान रखता है क्या है जिसकी खबर नहीं।। होनी अनहोनी का ज्ञाता परमेश्वर है परमपिता। सर्व शक्तिमान है..... सत्य सनातन ईश्वर ही है और कोई जग सत्य नहीं। सद कर्मों का साथी है उसको पसंद कुकृत्य नहीं।। भक्तों के वश में रहता है भक्ति का रसिया है वो । दीनानाथ है मंगल करता सबका मन बसिया है वो।। एक ही है वो रूप हजारों ईश्वर,अल्लाह, कहो खुदा सर्व शक्तिमान है ईश्वर सुख और दुख से परे सदा।। आशुतोष अमन 🙏 _______________ ©Aashutosh Aman. #Sarvshrestha
Aashutosh Aman.
sunset nature #kavita#poitry#bhajan#mahashivratri#vairals#fecbook#instagram#trendingsongs#reels#shivshakti#Aashutoshaman#geet#gazal _________________________________________ 🙏🏽 महाशिव रात्रि 🙏🏽 आदि शक्ति का आदि पुरुष संग मिलन ये बहुत पुराना है। मन भावन और पावन सुंदर उत्सव बहुत सुहाना है।। आज मिलेंगे शिव शक्ति से जो प्रकृति है दात्री है। करलें पूजन वंदन शिव का आज महा शिवरात्रि है।। शिव की शरण में आजा यदि ये जीवन सफल बनाना है।। शक्ति का आराधन कर ले यदि सच्चा सुख पाना है।। जनम जनम का साथ पुराना अमर ये प्रेम कहानी है। शिव शक्ति आधार जगत का कोई न इनका सानी है।। शिव शक्ति के मिलन की गाथा आत्मसात कर ले प्राणी। शिव शक्ति की मिलन कथा है एक सुंदर प्रेम कहानी।। शिव शक्ति को कभी न प्राणी भूल के भी विसराना है। शिव शक्ति को भूल गए जो फिर तो बस पछताना है।। कितनी अनोखी प्रेम कथा जो जन जन का कल्यान करे। भक्ति साधना करने वालों का नित नित उत्थान करे।। सुंदर करुणा मयी दया मयि ममता की मूरति है माँ। संपूर्ण जगत आधार शक्ति शिव श्रष्टि के स्वामी है ये। ब्रह्माण्ड हजारों पलें गर्भ में शक्ति ना अजमाना है।। पृथ्वी की हर क्रिया पूर्ण होती है माता शक्ति से। आदि पुरुष शिव भी अपूर्ण है बिना शक्ति की भक्ति के।। दौनो के ही मध्य समाहित श्रष्टि संयोजन सारा। सफल प्रेम की गाथा सुंदर भक्ति सार सुंदर प्यारा।। विवाह पूर्णता का प्रतिक है प्रेम सफल हो जाना है। आदि शक्ति और आदि पुरुष का प्रेम समर्पण पाना है।। स्मरणीय कथा भक्ति की शिव शक्ति का रूप लिए। हृदय बधाई देता सबको सुख समृद्धि अनूप लिए।। जय शिव हैं औघड दानी कीशक्ति जग माता दात्री की। हार्दिक शुभकामना सभी को इस पावन शिव रात्रि की।। सभी मनोरथ पूरे होंगे भक्ति में रम जाना है।। आदि शक्ति का आदि पुरुष संग मिलन ये बहुत पुराना है।। आशुतोष अमन🙏 ©Aashutosh Aman. #mahashivratri
Aashutosh Aman.
#kavita#geet#gazal#fecbook#intagram#vairals#Aashutoshaman#shikawa#muhobbat _________________________________ क्या करें क्या न करें दिल में ऐसी गफलत है। तुम्हीं से हमको मुहब्बत तुम्हीं से नफरत है।। सितम ये तेरा सितमगर बहुत हसीन सा है। तुम्हीं से हमको गिला तुम्हीं से उल्फत है।। तुम्हारे जलवों ने मारा हमें तुम्हारी कसम। तुम्हीं से मुझको शिकायत तुम्हीं से तुम्हीं से मन्नत है।। मेरे दिल के हो खुदा वा खुदा हो दुश्मन भी। तेरे कदमों में मेरा दिल तू मेरी जन्नत है।। तुम मुहब्बत हो मेरी मेरी जिंदगी हो तुम। तुम्हीं से मेरी नजाकत तुम्हीं से लज्जत है।। दुनिया वालो ने मुझे जब भी कहा दीवाना। मुझे न फर्क पढ़ा ,जाना ये मेरी इज्जत है।। आशुतोष अमन🙏 _______________ ©Aashutosh Aman. #tumhisemuhobbat
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited