Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लम्हे दरख्तों की शाखों की ऊँगली थामे पत्ते, छो

वो लम्हे

दरख्तों की शाखों की ऊँगली थामे पत्ते,
छोड़ जाते हैं पतझड़ में अपना आशियाना ।।
चिराग़ों की रोशनी भी बस कुछ यूँ ही,
बदल लेती है आसरा अपना ।।

ये पनाह लेना चाहें भी वापस,
मुख न फेरता वो वृक्ष वहाँ ।।
मिट्टी में मिल देते हैं सहारा उसे,
भूले बिसरे वो पत्ते यहाँ ।।

कुछ ऐसा ही खेल है लम्हों का,
ये त्रासदी जुड़ी है इन्ही सब से ।।
जो बीत गए वो सम्हालते हैं,
समय का ये दरख़्त अपना ।। मेरी डायरी के पन्नों से

Some musings I share with my own prolonging self and wonder why I leave a zone of comfort. I always think it has significance in the greater plan of things and here I try to portray it in a simple view of a tree and its leaves. I have written a lot on this and could fill pages on how it affects us. 

Translation - 

The leaves that latched on to a tree
fall down and leave eventually.
वो लम्हे

दरख्तों की शाखों की ऊँगली थामे पत्ते,
छोड़ जाते हैं पतझड़ में अपना आशियाना ।।
चिराग़ों की रोशनी भी बस कुछ यूँ ही,
बदल लेती है आसरा अपना ।।

ये पनाह लेना चाहें भी वापस,
मुख न फेरता वो वृक्ष वहाँ ।।
मिट्टी में मिल देते हैं सहारा उसे,
भूले बिसरे वो पत्ते यहाँ ।।

कुछ ऐसा ही खेल है लम्हों का,
ये त्रासदी जुड़ी है इन्ही सब से ।।
जो बीत गए वो सम्हालते हैं,
समय का ये दरख़्त अपना ।। मेरी डायरी के पन्नों से

Some musings I share with my own prolonging self and wonder why I leave a zone of comfort. I always think it has significance in the greater plan of things and here I try to portray it in a simple view of a tree and its leaves. I have written a lot on this and could fill pages on how it affects us. 

Translation - 

The leaves that latched on to a tree
fall down and leave eventually.
calmkazi6439

CalmKazi

New Creator