Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने ख्यालों से ख्वाबों तक, तेरा दीदार करता हूँ ,

अपने ख्यालों से ख्वाबों तक, तेरा दीदार करता हूँ ,
अगर पूछे कोई मुझसे, तो हर दफा मैं इनकार करता हूँ ।।

बेकरार हूँ मैं थोड़ा, थोड़ा तुझसे मिलने को तड़पता हूँ ,
ये मैं हर रोज नहीं करता, मगर हर बार करता हूँ,
हाँ बिल्कुल मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ ।।

हर दिन देखूं तेरी तस्वीरों को, मुझे तुझ पर प्यार आता है,
उन तस्वीरों से इशारों में, मैं इकरार करता हूँ,
समझता हूँ हर बात मगर, अब कुछ समझ नहीं पाता,
हाँ बेशक़ मैं तुमसे हद से ज्यादा प्यार करता हूँ ।।

तुम चली आती हो मेरी यादों में 
जब रातों को तुझे मैं याद करता हूँ,
मैं हर लम्हें में तुम्हें पाने की ही फरियाद करता हूँ ।।

कभी तस्वीर कभी यादें, कभी ख्यालों में आती हो,
अब रूबरू आ जाओ मेरे, लो अब मैं तुमसे इज़हार करता हूँ ,
हाँ सच है ये कि मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हीं से प्यार करता हूँ ।।।।

अपने ख्यालों से ख्वाबों तक हर दिन तेरा दीदार करता हूँ।।।।

©Anmol Singh (AS)
  #तेरे #ख्यालों से तेरे #ख्वाबों तक....


#लव #इश्क़ #ज़िन्दगी #तुम