White सपनो के पीछे भगाता सफर शहर शहर होकर गुजरता हुआ किसी अनजान शहर में जा पहुंचा था कि अपरिचित चेहरों में ना जाने कैसे दो टिमटिमाती आंखें मुझ पर आ जमी थी और फिर, मेरी भी नजरे जैसे कुछ पल के लिए जम गई थी फिर एक मुस्कुराहट चेहरे पर रेंग आई जो जल्दी ही खिलखिलाती हुई हंसी में बदल गई सालों बाद बचपन की सहेली से मिलना बहुत सुखद एहसास होता है...!!! ©Poonam #love_shayari #poonam_Singh