Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या सरहद पर जाकर लड़ना है या आग में तुमको जलना है

क्या सरहद पर जाकर लड़ना है या आग में तुमको जलना है
देशभक्ति के नाते केवल घर में ही तो रहना है।
सड़कों पर पहरेदारों से सीखो उन बेबस परिवारों से
उन योद्धाओं का ध्यान करो जो मौत से आज है खेल रहे
जो देश के खातिर आज वतन की गोली सी है झेल रहे।
ना माने गर देशवासियों तो फिर घोर प्रलय आ सकती है
जो ना सोचा हो सपनों में स्थिति उस मंजर तक जा सकती है।
रुके रहो घर में ही यू मौत को ना तुम दावत दो
मानो या ना मानो फिर तुम चाहे देश को खाक करो।
जितनी तुम देर करोगे उतना यह तड़पाएगी
सोचो फिर आर्थिक स्थिति की मार कहां तक झेली जाएगी।
जिसे जरूरत हो जिसकी हो तुम पर वो तो दान करो
घर में बैठो स्वस्थ रहो तुम देश पे ये एहसान करो।
रखो हौसला जीतेंगे हम इस बेबस बीमारी से
करो प्रतिज्ञा न बढ़ने देंगे अपनी पूरी तैयारी से।

                                               ABHISHEK TIWARI ✍️✍️
                                           B.Tech (EE) 4TH YEAR जरूरत अभी की
क्या सरहद पर जाकर लड़ना है या आग में तुमको जलना है
देशभक्ति के नाते केवल घर में ही तो रहना है।
सड़कों पर पहरेदारों से सीखो उन बेबस परिवारों से
उन योद्धाओं का ध्यान करो जो मौत से आज है खेल रहे
जो देश के खातिर आज वतन की गोली सी है झेल रहे।
ना माने गर देशवासियों तो फिर घोर प्रलय आ सकती है
जो ना सोचा हो सपनों में स्थिति उस मंजर तक जा सकती है।
रुके रहो घर में ही यू मौत को ना तुम दावत दो
मानो या ना मानो फिर तुम चाहे देश को खाक करो।
जितनी तुम देर करोगे उतना यह तड़पाएगी
सोचो फिर आर्थिक स्थिति की मार कहां तक झेली जाएगी।
जिसे जरूरत हो जिसकी हो तुम पर वो तो दान करो
घर में बैठो स्वस्थ रहो तुम देश पे ये एहसान करो।
रखो हौसला जीतेंगे हम इस बेबस बीमारी से
करो प्रतिज्ञा न बढ़ने देंगे अपनी पूरी तैयारी से।

                                               ABHISHEK TIWARI ✍️✍️
                                           B.Tech (EE) 4TH YEAR जरूरत अभी की

जरूरत अभी की