#जरूरी है क्या??♥️✍️ डिप्रेशन भरी जिंदगी की, एडिट करके, social media पर दिखाना, जरूरी है क्या?? कोई मतलब नहीं है तुम्हें, फिर भी,मतलब के लिए रिश्ता रखना, जरूरी है क्या?? रो रहे है अंदर से, हंस के दिखाना, बाहर से, जरूरी है क्या?? चार लोग क्या कहेंगे, इन चार लोगों की सुनना, जरूरी है क्या?? समझता नहीं है जब कोई, फिर भी,शिकायत करना, जरूरी है क्या?? छोटी सी जिंदगी है, कर्म अपना करते जाओ, भाग्य को सुनाना, जरूरी है क्या??? ©purvarth #zarurihaikya #darkness