Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्योंकि तुम कोई साधारण लड़की नहीं । मैं लिख दूंगा

क्योंकि तुम कोई साधारण लड़की नहीं ।
मैं लिख दूंगा पूरी दास्तां तुम पर, देखना ।।

और तुम थाम लेना हाथ अब "जय" का ।
तरस जाओगे किसी गम के लिए, देखना ।।

(read full in caption)

©Jayesh gulati मैं चाहूं, और बस चाहूं तुम्हे खुश देखना ।
बरसात के मौसम में खुला आसमान देखना ।।

उन राहों में जहां कोई साथ नहीं तुम्हारे ।
बस तुमको, तुम्हारे लिए चलते देखना ।।

और करते हैं जो बातें तुम्हारी पीठ-पीछे ।
उन सबके कर दोगे तुम मुंह बंद, देखना ।।
क्योंकि तुम कोई साधारण लड़की नहीं ।
मैं लिख दूंगा पूरी दास्तां तुम पर, देखना ।।

और तुम थाम लेना हाथ अब "जय" का ।
तरस जाओगे किसी गम के लिए, देखना ।।

(read full in caption)

©Jayesh gulati मैं चाहूं, और बस चाहूं तुम्हे खुश देखना ।
बरसात के मौसम में खुला आसमान देखना ।।

उन राहों में जहां कोई साथ नहीं तुम्हारे ।
बस तुमको, तुम्हारे लिए चलते देखना ।।

और करते हैं जो बातें तुम्हारी पीठ-पीछे ।
उन सबके कर दोगे तुम मुंह बंद, देखना ।।