White एक स्त्री जल ,वायु,छाया,प्रकाश के जैसी होती है। जल-स्नेह से सींचती है वायु- जीवन भरती है छाया -ममता देती है प्रकाश - उम्मीद को बढ़ाती है एक स्त्री अपनी ज़िंदगी ,परिवार को संभालने ,निखारने में लगा देती हैं और उसे ये सब करने में बड़ी खुशी , संतुष्टि का भाव महसूस होती हैं शायद इसलिए ही उसे ईश्वर के बाद का दर्ज़ा मिलता है और ईश्वर की बनाई उत्कृष्ट रचना में सबसे ऊपर रखा गया है। ©Sadhna Sarkar #ankahe_jazbat