Nojoto: Largest Storytelling Platform

#kavita#Aashutoshaman#fecbook#instagram#vairals#tr

#kavita#Aashutoshaman#fecbook#instagram#vairals#trendingreels#soshalmedia.
________________________________
राजा हो तुम यदि यहाँ के  ऐसे मत चिल्लाओ। 
राजा सब जनता को पाले तुम एक ही पाल दिखाओ।। 
राजा कहने और बनने में अंतर बड़ा बहुत है। 
राजा को सारी जनता जैसे उसकी संतति है।। 
राजा प्रतिपालक होता है कत्ल नहीं करता है। 
राजा बन कर नंग नाच का रंग नहीं बिखराओ।। 
सिंह से हुंकारे भरते हो गीदड़ जैसी हरकत है। 
प्यार का भाव नहीं है दिल में है कुछ तो बस नफरत है।। 
झूठ, कपट, छल और अहं ही बसा हुआ है आदत में।
झूठी ऐंठ निकालो दिल से प्रेम के गीत सुनाओ। 
राजा के कर्तव्य बहुत है अधिकारों से पहले। 
राजा की मर्यादायें ही हैं हर राजा के गहने।। 
राजा को कब छूट है जिससे जो चाहे वो कहले। 
राजा की मर्यादाओं को ऐसे मत झुठलाओ।। 
राजा हो तुम यदि यहाँ के ऐसे मत चिल्लाओ।। 
                 आशुतोष अमन🙏
                 ________________

©Aashutosh Aman.
  #rajahaiham