Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात में एक कॉल आता है, माँ का. बस कुछ सवाल पूछती ह

रात में एक कॉल आता है, माँ का. बस कुछ सवाल पूछती है, जैसे, तेरा फीवर🤒🤕 अब कैसा है? अब तो याद😒 नहीं आती ना उसकी 👩🏻? अब भी पूरी रात जागकर उसके लिए पोएम✍🏻 तो नहीं लिखता ना? खाने में क्या बना था? दाल कौन सी बनी थी, सब्ज़ी किसकी थी। वहाँ मौसम कैसा है? ज़्यादा बारिश तो नहीं हो रही? रात को नींद तो आती है ना? बहुत देर तक तो नहीं जागता? दाढ़ी फिर से तो नहीं बढ़ा ली? घर कब आएगा? कमसे कम दीवाली पे तो आ ही जाना? तू ठीक है ना? अब कैसे बता दू की इस बार भी दिवाली घर नही आना है. 2 साल से ज्यादा हो गए घर गए हुए. शायद इन्हीं सवालों के जवाब उसकी सारी बेचैनियों को शांत करने के लिए काफ़ी हैं। ❤️
#Miss_You_Home....😭😕😒😏 #NojotoQuote #घर_की_याद
रात में एक कॉल आता है, माँ का. बस कुछ सवाल पूछती है, जैसे, तेरा फीवर🤒🤕 अब कैसा है? अब तो याद😒 नहीं आती ना उसकी 👩🏻? अब भी पूरी रात जागकर उसके लिए पोएम✍🏻 तो नहीं लिखता ना? खाने में क्या बना था? दाल कौन सी बनी थी, सब्ज़ी किसकी थी। वहाँ मौसम कैसा है? ज़्यादा बारिश तो नहीं हो रही? रात को नींद तो आती है ना? बहुत देर तक तो नहीं जागता? दाढ़ी फिर से तो नहीं बढ़ा ली? घर कब आएगा? कमसे कम दीवाली पे तो आ ही जाना? तू ठीक है ना? अब कैसे बता दू की इस बार भी दिवाली घर नही आना है. 2 साल से ज्यादा हो गए घर गए हुए. शायद इन्हीं सवालों के जवाब उसकी सारी बेचैनियों को शांत करने के लिए काफ़ी हैं। ❤️
#Miss_You_Home....😭😕😒😏 #NojotoQuote #घर_की_याद