Nojoto: Largest Storytelling Platform
ermeghvratarya5928
  • 126Stories
  • 4.0KFollowers
  • 1.4KLove
    21.0KViews

Er Meghvrat Arya

| Entrepreneur.👨🏻‍💻 | Engineer.👷🏻 | Freelancer.🙃 | | Learner.👨🏻‍🎓 | Writer.✍🏻 | Solo Traveller🚶🏻| | Photography.📸 | Humanitarian.🤝🏻 |

www.aryatechautomations.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

White "यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है,
 और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है,
लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी अस्त्र के 
या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी,
अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया,
भद्दा मजाक है उस माँ के आंसूओं  का जिन्होंने अपने बेटे देश के लिऐ न्योछावर कर दिए,
अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सूनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।"

©Er Meghvrat Arya #gandhi_jayanti
e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

#Jeevan_Ka_Saar
#Atal_Ji
e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

कभी तुझसे मिलेंगे तो कहेंगे झूठ तुझसे हम,

न तेरी फिक्र करते हैं न तुझे याद करते हैं।।

©Er Meghvrat Arya
e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

स्त्री को मर्द तो समझ ही न सकेगा
अनंत अनंत जन्मों में भी..पर स्त्री ने भी मर्द को कहां समझा? सिवाय अपने दैहिक-आर्थिक और  अहंकार के कंफर्ट के सामान के अतिरिक्त। स्त्री से बड़ा शातिर खिलाड़ी कोई नहीं

©Er Meghvrat Arya
e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

राधा को आपने "चाहा"
मीरा ने आपको "चाहा"
रुकमणि ने आपको "पा" लिया,
किंचित ही मैं, 
इन तीनों में से एक भी नही,

वैसे मैंने आजतक कभी कुछ माँगा नहीं,
लेकिन जिंदगी में सिर्फ दो मौके ऐसे आये की मैं हर चीज़ से अपना कंट्रोल खो चुका था,

और तब आपसे पहली बार कुछ माँगा, लेकिन कभी मिला नहीं,
और तभी से मैं खुद को आस्तिक कम नास्तिक ज्यादा मानता हूँ,

लेकिन महाभारत के उस कर्ण के अलावा आप ही हो जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया,

आज एक बार फिर आपके नेह मैं डूबकर आपको कुछ अनकहा सा, कुछ अनलिखा सा लिख रहा  हूँ,

उम्मीद है, 
शायद आखिरी बार मेरे अंदर बाकी बची मेरी ये कम आस्तिकता पूर्ण नास्तिकता में नहीं बदलेगी।। #कृष्ण...🙏🏻

#कृष्ण...🙏🏻

e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

न  मांझी, न  रहबर, न  हक़  में  हवाएं,


है  कश्ती  भी  जर्जर,  यह  कैसा  सफर  है.....। #height
e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

ज़रूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम
थोड़ी साँवली हो पर बवाल हो तुम ! ❤️☕ Tea

Tea

e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

अभी कुछ सोशल मीडिया पोस्ट देखकर याद आया कि आज Mother's Day है। 


वैसे तो,

माँ का कोई स्पेशल दिन नहीं होता,

क्योंकि उसके बिना कोई दिन नहीं होता,

इसलिए हर दिन माँ का दिन होता है।।


#इस बार की होली और दीवाली की तरह ही पिछली बार भी घर नहीं जा पाया था जिससे बहुत नाराज थी माँ और तब कुछ लिखा था माँ के लिए जो कुछ न्यूज़ पेपर्स ओर मैगज़ीन में पब्लिश हुआ था।।
Mother's Day पर शेयर कर रहा हूँ। #Night
e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

मैं थका हारा पटरियों पर सो जाऊंगा,

तुम रेल की तरह मुझ से गुजर जाना।।

e21a4613e84f2221eba2b3cd0fc0c9c5

Er Meghvrat Arya

बहुत दूर तक चला आया हूँ,

बस थकान थोड़ी देर पहले शुरू हुई है,

लंबे रास्ते तक तुम साथ चली,

सोचता हूँ अब बाकी का सफर तुम्हारी बातें और दिए हुए इल्जामों को याद कर हँसने में कट जायेगा,

लेकिन रब से दुआ है कि अब आगे किसी मोड़ पर शायद दुबारा ना मिलें हम,

क्योंकि अब फिर से हमेशा के लिए टूट जाने की, उस गहन अवसाद मे डूबकर फिर से बिखर जाने की हिम्मत नहीं रही,

वैसे भी अब ज्यादा दूर चलने का इरादा रहा नहीं मेरा...😒😭☹️ #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile