Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक खुशबू और एहसास तुम में दोनों एक साथ है तेरा सौ

एक खुशबू और एहसास 
तुम में दोनों एक साथ है
तेरा सौंधापन, महकाता है 
पती में घुली, अदरक - इलायची का स्वाद
दिल में कुछ तो एहसास जगाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय
एक मीठा सा अपनापन दे जाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय
मिट्टी के कुल्हड़ में 
ये मसालों की महक
आह! कितना दीवाना बनाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय
यूँ ही नहीं हम दीवाने हैं 
इस चाय के
एक मीठा सा इश्क़ जगाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय

©Harpinder Kaur # कुल्हड़, खुशबू, महक, मीठा, गरमाहट, इश्क़..... उफ! क्या अदा है दीवाना बनाने की
एक खुशबू और एहसास 
तुम में दोनों एक साथ है
तेरा सौंधापन, महकाता है 
पती में घुली, अदरक - इलायची का स्वाद
दिल में कुछ तो एहसास जगाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय
एक मीठा सा अपनापन दे जाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय
मिट्टी के कुल्हड़ में 
ये मसालों की महक
आह! कितना दीवाना बनाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय
यूँ ही नहीं हम दीवाने हैं 
इस चाय के
एक मीठा सा इश्क़ जगाती है
ये कुल्हड़ वाली चाय

©Harpinder Kaur # कुल्हड़, खुशबू, महक, मीठा, गरमाहट, इश्क़..... उफ! क्या अदा है दीवाना बनाने की