Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंखों में लेकर आंसू को, सारे सपने गढ़ते है, हाथों

आंखों में लेकर आंसू को, सारे सपने गढ़ते है,
हाथों में अंगार लिए, सारे दुख दर्द सहते है,
प्रयास हमारे असफल हो, परवाह न किसी की करते है,
क्या लिखा है किस्मत में, दिन रात उसी से लड़ते है,
हर हारे जतनो से हम, कुछ गलती सीखा करते है,
चाहे तरकस खाली हो जाए, प्रयास से हम डरते है,
भट्टी में तप के तन को, किस्मत चमकाया करते है,
खुद ही खुद लड़ते लड़ते, सारे सुख हमने त्याग दिए,
निज बुद्धि निज बल से लाखों जीवन तार दिए।।
निज बुद्धि निज बल से लाखों जीवन तार दिए।।

©Abhishek Gupta
  #motivate #fate #स्ट्रगल